विज्ञापन

राइजिंग राजस्थान से पहले शिक्षा और खेल विभाग के समिट में 28 हजार करोड़ MOU हुए साइन, डोटासरा पर दिलावर ने कसा तंज

राइजिंग राजस्थान के आयोजन से पहले सरकार के अलग अलग विभागों की प्री समिट के आयोजन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा और खेल विभाग की ओर से संयुक्त समिट का आयोजन किया गया.

राइजिंग राजस्थान से पहले शिक्षा और खेल विभाग के समिट में 28 हजार करोड़ MOU हुए साइन, डोटासरा पर दिलावर ने कसा तंज
शिक्षा और खेल विभाग की समिट में दोनों मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान में निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट से पहले बुधवार को जयपुर में शिक्षा और खेल विभाग की ओर से संयुक्त समिट का आयोजन किया गया. इस समिट में राजस्थान के शिक्षा जगत से जुड़े हुए विशेषज्ञों ने शिरकत की. समिट में 28 हज़ार करोड़ के MOU साइन किए गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि राइज़िंग राजस्थान राजस्थान की आर्थिक दशा दिशा को बदलने वाला आयोजन होगा. 

मंत्री बोले- राजस्थान में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को ठीक कर रही सरकार

कार्यक्रम में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ डिप्टी CM प्रेम चंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी शिरकत की. कार्यक्रम के बाद NDTV से ख़ास बातचीत में मदन दिलावर ने कहा राजस्थान में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र को बर्बाद करने का काम हुआ है उस पर भजनलाल सरकार गंभीर हैं. 

बताया गया कि राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री सम्मिट में 28050.62 करोड़ रुपए के 507 MOU किए गए. राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री सम्मिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा ने किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, युवा एवं खेल मामला के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ एवं शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर  मौजूद रहे.

शिक्षा मंत्री ने निवेशकों का जताया आभार

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अपनी माटी से जुड़ने के लिए मैं राजस्थान के लोगों का, निवेशकों, भामाशाहों, दानदाताओं का आभार प्रकट करता हूँ. शिक्षा जीवन की नींव होती है. हम शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पहली बार समय पर पाठ्यपुस्तकों का वितरण 5 जुलाई को किया गया.

विभाग ने सात करोड़ पौधे लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया. एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाया. ऐसी कई उपलब्धियां हमने हासिल की है. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत की कमाई नौनिहालों की उन्नति के लिए प्रदान की है.

समिट में साइन हुए एमओयू पर एक नजर

- स्कूल शिक्षा विभाग में 2043.75 करोड़ रुपए के 61 एमओयू. 
- संस्कृत शिक्षा विभाग में 105 करोड़ रुपए के 12 एमओयू.
- उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग 23871.87 करोड़ रुपए के 425 एमओयू.
- युवा मामले एवं खेल विभाग 2000 करोड़ रुपए के 4 एमओयू.
- कौशल एवं उद्यमिता विभाग के तहत 30 करोड़ के 5 एमओयू.
- कुल 28050.62 करोड़ रुपए के 507 एमओयू.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति के ज़रिए देश राजस्थान के युवाओं को केवल रोज़गार हासिल करने वाली शिक्षा नहीं बल्कि समाज को दिशा और नेतृत्व देने वाली एजुकेशन भी दी जा रही है.

कांग्रेस नेता डोटासरा पर बोले दिलावर, उन्हें जेल जाने की जल्दी क्यों?

मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा कि उन्हें जेल में जाने की इतनी जल्दी क्यों है पहले बहुत से साथी जेल के अंदर है. उनके कार्यकाल की जाँच की जा रही है जाँच एजेंसियां समय आने पर कार्यवाही करेगी. एसओजी की कार्रवाई में लगातार बड़े ख़ुलासे हो ही रहे हैं. मदन दिलावर ने कहा युवाओं के लिए जिस तरह से सरकार ने काम किया है उसका असर राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनावों में दिखाई देगा. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan News: विदेश में युवाओं को किस फील्ड में नौकरी मिलेगी? राजस्थान सरकार करवाएगी सर्वे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close