विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का वर्चुअल शिलान्यास

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सीकर में जो आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सेंक्शन हुआ है उसका पहले मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर दिया था. आज शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया है

मुख्यमंत्री गहलोत ने किया राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का वर्चुअल शिलान्यास

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले ही मुख्यमंत्री गहलोत सहित विधायकों की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए नित नई घोषणाएं कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को मुख्यमंत्री ने सीकर के राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान मौके पर आयुर्वेद मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक मौजूद रहे.

सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि सीकर में जो आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय सेंक्शन हुआ है उसका पहले मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर दिया था. आज शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया है. इसके साथ ही जिले में जहां-जहां पीएचसी एंव सब सेंटर स्वीकृत हुए हैं और बजट आवंटन हुआ उनका भी शिलान्यास किया गया है.

उन्होंने कहा, इस बार सबसे अच्छी बात यह रही की बजट में जो जो घोषणाएं हुई उनका तुरंत बजट आवंटन कर दिया गया. मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का आभार जताते हुए कहा जैसे ही बजट में घोषणा हुई तो बजट भी आवंटन हो गया. उन्होंने कहा हमें कतई चिंता करने की जरूरत नहीं है कि बजट में जो घोषणा हुई उसका क्रियान्वयन कैसे होगा, क्योंकि कई बार ऐसा होता की घोषणाएं हो जाती है और बजट नहीं मिल पाता. लेकिन अब बजट की घोषणा के बाद बजट आवंटन ववित्तीय स्वीकृतियां भी मिल गई. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्य शुरू कर दिए गए हैं.

शिलान्यास के दौरान मौजूद नेतागण

शिलान्यास के दौरान मौजूद नेतागण

इस दौरान उपसभापति अशोक चौधरी, उप प्रधान पिपराली विकास मूण्ड, प्रोफेसर डॉ. सत्यनारायण शर्मा प्राचार्य राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकिकृत महाविद्यालय सीकर, डॉ. बनवारी लाल शर्मा, डॉ.राजेश जोशी सहायक निदेशक आयुर्वेद, शशी बहड़, अंकित पारीक, राजेश सैनी, जिला बीसूका सदस्य प्रेम सैनी, पप्पू पहलवान पार्षद, अनिल चौधरी, डॉ. प्रेमलता पाण्डे सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागररिक मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकार नहीं बनीं, तो 2024 में हम भाजपा को चुनौती नहीं दे पाएंगे: सचिन पायलट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close