
Rajasthan News: बहरोड़ जिले के हमीदपुर गांव में 27 मार्च की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए हिंसक हमले में बुजुर्ग विजय महाशय की मौत हो गई. पुलिस ने मात्र 48 घंटे में इस मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) कृतिका यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां आधा दर्जन लोग घायल पाए गए. घायलों को बहरोड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन विजय महाशय की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
कई दिनों से चल रहा था विवाद
मृतक के बेटे अजित ने बताया कि उनके परिवार में पिछले कई दिनों से जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते 27 मार्च की रात को रामप्रताप, विक्रम, मनोज, कपिल और अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों से उनके परिवार पर हमला किया, जिसमें उनके पिता की जान चली गई.
कारणों के बारें जुटाई जानकारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कपिल पुत्र विक्रम अहीर, रामप्रताप पुत्र महावीर अहीर और मुकेश देवी पत्नी रामप्रताप अहीर को गिरफ्तार किया है. DSP कृतिका यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों और झगड़े के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोटपूतली-बहरोड़: भारी वाहन की आवाजाही रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन, टोल बचाने के लिए गांव से जाते हैं वाहन