विज्ञापन

सावधान! 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम , बैंकिंग से लेकर टैक्स तक लागू होंगे ये बड़े बदलाव

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जिदगी और जेब से जुड़े कई ज़रूरी नियम बदलने वाले हैं. जिसका असर 1 जनवरी से बैंकिंग, टैक्स, सैलरी, पेंशन और पहचान जैसे अलग-अलग सेक्टर से जुड़े नियमों पर दिखेगा.

सावधान! 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम , बैंकिंग से लेकर टैक्स तक लागू होंगे ये बड़े बदलाव
प्रतीकात्मक तस्वीर

New Rule Change from 1st January: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जिदगी और जेब से जुड़े कई ज़रूरी नियम बदलने वाले हैं. जिसका असर 1 जनवरी से बैंकिंग, टैक्स, सैलरी, पेंशन और पहचान जैसे अलग-अलग सेक्टर से जुड़े नियमों पर दिखेगा. हर बार की तरह, नियमों में होने वाले इन बदलावों का असर नौकरीपेशा लोगों, पेंशनर्स और मिडिल क्लास पर साफ दिखेगा. तो, नए साल की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं जो नए साल की शुरुआत में ही आपका बजट कम करने का काम कर रहे हैं.

पैन और आधार लिंक नहीं बिगड़ सकते है जरुरी काम

सरकार ने लोगों को PAN- आधार को लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया था. इसके बाद अगर आपने इसे लिंक नहीं किया तो आपका PAN कार्ड इनऑपरेटिव माना जाएगा. बाद में इसे लिंक करने पर आपको 1000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. वही, इसके लिंक नहीं करने पर आप टैक्स, रिफंड वगैरह फाइल करने और पैसों के लेन-देन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. साथ ही आप कई सरकारी स्कीम से भी चूक सकते हैं.

यूपीआईऔर अन्य डिजिटल पेमेंट के नियम बनेंगे सख्त

बढ़ रहे साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए बैंक खाते के जरिए किए जाने वाले यूपीआई और अन्य डिजिटल पेमेंट के नियमों को भी सरकार की तरफ से अब सख्त बनाया जा रहा है. इसे रोकने के लिए मोबाइल सिम वेरिफिकेशन के नियम कड़े हो जाएंगे, ताकि बड़े पैमाने पर हो रहे साइबर अपराधों पर लगाम कसी जा सके.

8वें वेतन आयोग से सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद

नए साल 2026 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बल्ले बल्ले हो सकती है क्योंकि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों  को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अगर यह लागू होता है, तो सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी संभव है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला सरकार का होगा. जिसके बाद ही यह साफ होगा की सरकारी कर्मचारियों की जेब स्थिर रहेगी या भारी.

नया इनकम टैक्स फॉर्म, अब हर खर्च पर रहेगी नजर

जनवरी 2026 में नया इनकम टैक्स फॉर्म आने की उम्मीद है. इस फॉर्म में बैंक ट्रांजैक्शन और खर्च की ज्यादा जानकारी देनी होगी. इससे टैक्स फाइल करना आसान होगा लेकिन गलती की गुंजाइश कम हो जाएगी. यानी अब सही जानकारी देना और भी जरूरी हो जाएगा. जिन लोगों की इनकम और खर्च मैच नहीं होंगे, उन पर सवाल उठ सकते हैं.

क्रेडिट स्कोर अब ज्यादा बार होगा अपडेट

अब क्रेडिट स्कोर साल में एक-दो बार नहीं, बल्कि हर हफ्ते अपडेट हो सकता है. इससे लोन लेने वालों को फायदा होगा, लेकिन देरी से भुगतान करने वालों पर तुरंत असर दिखेगा.

 ये बदलाव भी हो जाएंगे लागू

इन सभी के अलावा, 1 जनवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर, पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ (विमान इंधन) की नई कीमतें जारी होंगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close