विज्ञापन

Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Rajasthan News: भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक कल यानी 23 अगस्त, शनिवार को होने जा रही है. यह विधानसभा सत्र से कुछ दिन पहले होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है.

Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक कल यानी 23 अगस्त, शनिवार को होने जा रही है. यह बैठक दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में होगी. इस बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर चर्चा होने की संभावना है. जो 1 सिंतबर को शुरू होने जा रहा. इसी के तहत माना जा रहा है कि सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है. इसके अलावा इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी हो सकती है चर्चा

इसके अलावा कल होने वाली बैठक में प्रवर समिति को भेजे गए विधेयकों पर भी मंत्रियों के साथ बातचीत हो सकती है. इसके अलावा, पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंत्रिपरिषद में चर्चा होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, राजनीति गलियारों में इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन नियमों के मुताबिक, ऐसे मुद्दों पर आमतौर पर कैबिनेट में चर्चा नहीं होती है और ना ही इन पर कोई फैसला लिया जाता है.

पंचायत चुनाव पर  आयोग और सरकार आमने-सामने

वही पंचायत और शहरी निकाय चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा होने का कयास लगाया जा रहा है. क्योंकि इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार के बीच तकरार बढ़ गई है. एक ओर, जहां राज्य निर्वाचन आयोग हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रहा है, वहीं दूसरी ओर, सरकार की मंशा कुछ और ही है. शहरी विकास और आवास (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कुछ समय पूरेव   साफ किया है कि सरकार 'वन स्टेट, वन इलेक्शन' के तहत चुनाव कराने की पक्षधर है और इस संबंध में एक कमेटी काम कर रही है. इससे यह स्पष्ट है कि सरकार फिलहाल इन चुनावों को टालने के मूड में है, जबकि आयोग जल्द से जल्द इन्हें संपन्न कराना चाहता है.

यह भी पढ़े: Rajasthan: पिछले 3 महीने में राजस्थान की सड़कों के 24 फीसदी सैंपल फेल, अब नपेंगे कई अधिकारी!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close