विज्ञापन

Rajasthan: दौसा में एग्रीकल्चर कॉलेज का काम शुरू, विधायक बोले- बहन-बेटियों को शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा दूर

Dausa: जिले के बालाहेड़ा में 8 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से कृषि महाविद्यालय बनेगा.

Rajasthan: दौसा में एग्रीकल्चर कॉलेज का काम शुरू, विधायक बोले- बहन-बेटियों को शिक्षा के लिए नहीं जाना होगा दूर
समारोह में महवा विधायक राजेंद्र मीणा और भामाशाह केदार मीणा भी मौजूद रहे.

Agricultural College in Dausa: राजस्थान में भजनलाल सरकार बजट घोषणा की योजनाओं को लगातार धरातल पर उतारने में लगी है. इसी के तहत दौसा को भी सौगात मिलने जा रही है. जिले के बालाहेड़ा में राजकीय कृषि महाविद्यालय का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है. 8 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से कृषि महाविद्यालय बनेगा. बालाहेड़ा गांव में बुधवार को महाविद्यालय के भूमि पूजन समारोह में महवा विधायक राजेंद्र मीणा और भामाशाह केदार मीणा भी मौजूद रहे. उन्होंने विधिवत रूप से भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा वर्चुअली जुड़े. 

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति- डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फोन के माध्यम से आमजन को संबोधित करते हुए कहा, "यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा. इस परियोजना पर कुल 8 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत आएगी. महाविद्यालय के माध्यम से स्थानीय युवाओं को आधुनिक खेती, जैव प्रौद्योगिकी, और कृषि प्रबंधन में प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी."

आसपास के गांवों में खुशी की लहर

कृषि महाविद्यालय की स्थापना से बालाहेड़ा सहित आसपास के गांवों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि शैक्षणिक और आर्थिक प्रगति की नई संभावनाएं खुलेंगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राजेंद्र मीणा का गर्मजोशी से स्वागत किया. विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा, "अब हमारी बहन-बेटियों को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह महाविद्यालय हमारे क्षेत्र के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा. " 

यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल के विरोध में अजमेर में 'बत्ती गुल', मुस्लिमों ने घर-दुकानों में बंद रखी बिजली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close