
एक साल पूरे होने पर CM भजनलाल ने महिलाओं की दी बड़ी सौगात
Rajasthan News: राजस्थान में अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर शनिवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कई करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्राओं को साइकिल, स्कूटी प्रदान की. इसके अलावा अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी महिलाओं को चेक प्रदान किया. सीएम भजनलाल ने कहा कि पिछली सरकार महिलाओं के अपराध को लेकर बदनाम रही, जबकि हमारी सरकार बनने के बाद हमने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम किया है. इसी दिशा में आज हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ऐप का शुभारंभ किया है.
- मुख्यमंत्री ने बालिकाओं के समुचित शिक्षा के लिए लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कुल 1 लाख लाभार्थियों के खाते में 2500 रुपये पहली किस्त जारी की.
- मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना (एनएफएसए लाभार्थी) का शुभारंभ करते हुए 27 लाख महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि ट्रांसफर की गई.
- सीएम ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ाकर 9581 रुपये किया. सहायिकाओं का 5590 रुपये, शिशु पालन गृह कार्यकर्ताओं को 4554 रुपये कर दिया है.
- प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लगभग 4 लाख 50 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. राज्य सरकार ने इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि 5000 को बढ़ाकर हमने 6500 किया है. इस योजना के अंतर्गत आज हमने 1500 रुपये किस्त 70 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है.
- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध वितरित करने के लिए अमृत आहार योजना शुरू की गई. इससे आंगनबाड़ी हर केंद्र पर बच्चों को दूध दिया जाएगा.
- हर विधानसभा में पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्रों खोले जाएंगे. हर ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र होगा.
- मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 21 बालिकाओं को निःशुल्क स्कूटी की सौगात दी है.
- 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण का शुभारंभ किया गया.
- 45 लाख स्वयंसहायता समूह की सदस्यों के लिए राजसखी ऐप का शुभारंभ किया हुआ है.
- महिलाओं को आपात स्थिति में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए राज कॉप एप का शुभारंभ किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के SDM ने किसानों से कौड़ियों के भाव में खरीदी 2350 बीघा जमीन, सोलर कंपनियों को लाखों में बेचा