राजस्थान के 16वीं विधानसभा के लिए विधायक दल के नेता चुने गए सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह सांगानेर पहुंचे, जहां उन्होंने सांगा बाबा के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. मंगलवार को भजनलाल शर्मा को विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया गया और उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी मनोनीत किया गया.
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने सुबह-सुबह सांगानेर स्थित सांगा बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना की. #RajasthanElection2023 #RajasthanCM #RajasthanNewCM #Rajasthan #BhajanlalSharma #Sanganer #Jaipur #NDTVRajasthan pic.twitter.com/gdciHNhTpy
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 13, 2023
गौरतलब है बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में एक नए चेहरे को मुख्यमंत्री चुनकर सबको चौंका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मित से स्वीकार कर लिया.
दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने से पहले भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री की रेस से बाहर थे. अटकलों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम सबसे ऊपर चल रहा था, जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम मनोनीत दीया कुमारी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नाम की भी चर्चा थी.
ये भी पढ़ें-अब तक इतनी बार बने हैं राजस्थान में उप-मुख्यमंत्री, जानिए क्या होती हैं डिप्टी सीएम की शक्तियां?