
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश होने से तापमान में थोड़ी कमी आई. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया. कई जिलों में अब भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. जयपुर-बीकानेर क्षेत्र अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया.
तापमान में सबसे अधिक बदलाव बीकानेर में देखने को मिला
राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में तापमान में सबसे अधिक बदलाव बीकानेर में देखने को मिला. अलवर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. आकाशीय बिजली गिरने से 3 बूंदी में 26 मई को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी. प्रतापगढ़ में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी.
जयपुर और चाकसू में 21mm बारिश हुई
पूर्वी राजस्थान के चाकसू और जयपुर में 21MM और पश्चिमी राजस्थान के डूंगरगढ़ और बीकानेर में 4 MM बारिश दर्ज की गई है. आने वाले 5 से 6 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
48 घंटे में आंशिक बादल छाए रहेंगे
गंगानगर और हनुमानगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में 48 घंटे में आंशिक बादल छाए रहेंगे. छुटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29-30 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर क्षेत्र के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे हवाएं चलने की संभावना है. अभी बारिश होने की संभावना कम है.
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
अजमेर 36.6, अलवर 40.1, जयपुर 38.0, सीकर 36.0, कोटा 39.3, बाड़मेर 39.4, जैसलमेर 37.4, जोधपुर 37.8, बीकानेर 36.8, चूरू 37.8, श्रीगंगानगर 36.0, धौलपुर 40.2, डूंगरपुर 38.9, जालौर 39.0, सिरोही 37.6, करौली 39.2 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या, काशी और गंगासागर जैसे तीर्थों का कराएगी दर्शन, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल