विज्ञापन

Rajasthan: चोरों के खिलाफ बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना... 15 गांवों में 272

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बिजली मीटर नहीं लगाए है, दूसरी ओर बिल अधिक होने के बाद मीटर बंद होने पर भी बिजली चोरी कर रहे हैं.

Rajasthan: चोरों के खिलाफ बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना... 15 गांवों में 272
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में विद्युत वितरण निगम बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईयों अंजाम दे रहा है. इसी क्रम में बिजली विभाग ने भरतपुर में 15 गांवों में अभियान चलाकर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान 272 वीसीआर दर्ज कर 1 करोड़ 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बिजली मीटर नहीं लगाए हैं और बिल अधिक होने के बाद मीटर बंद होने पर भी विद्युत चोरी कर रहे हैं.

1 करोड़ 80 लाख का लगा जुर्माना

भरतपुर अधीक्षण अभियंता जे एल मीणा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का भरतपुर दौरे पर थे. उस समय उन्होंने निर्देश दिए थे, जहां अत्यधिक चोरी हो उन स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. हमारे द्वारा 15 गांवों को चिह्नित किया था. इसी के चलते विभाग द्वारा टीम बनाकर अभियान चलाया गया, जहां विद्युत चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. जघीना, सेंथरा, मोरोली, रारह, बुराबई , महंगाया, पथैना, खदराया, एतरमपुरा, भैंसिंना गांवों में 19, 21, 23 जुलाई तक विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर 272वीसीआर दर्ज कर 1 करोड़ 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

चोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बिजली मीटर नहीं लगाए है, दूसरी ओर बिल अधिक होने के बाद मीटर बंद होने पर भी विद्युत चोरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को विभाग द्वारा समझाइश भी की जाती है. जिले में अभी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है, जल्द ही पूरे जिले में लगाए जाएंगे. जिससे उपभोक्ता घर बैठे बिल जान सकेंगे और विभाग को विद्युत चोरों पर शिकंजा कसने में मदद मिलेगी.

चोरों को खिलाफ कार्रवाई

भरतपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा 19 जुलाई को जघीना, सेंथरा, मोरोली गांव में अभियान चलाकर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर 103 वीसीआर दर्ज कर 61.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. 21 जुलाई को , रारह, बुराबई , महंगाया में 79 वीसीआर दर्ज कर 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. 23 जुलाई को पथैना, खदराया , एतरमपुरा, भैंसिंना गांव में 90 वीसीआर दर्ज कर 63.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

ये भी पढ़ें- जमीन पर विमान गिरने से होने वाली मौत पर मुआवजे की Policy नहीं, संसद में सरकार बोली- नीति बनाने का विचार भी नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close