Rajasthan Viral Video: जोधपुर के निकटवर्ती करवड़ स्थित झीपासनी गांव में जोधपुर डिस्कॉम के सतर्कता दल पर हमला हुआ. गांव में एक परिवार की कुछ महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्ति ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की. मीटर उखाडऩे पहुंचे दल पर महिलाओं ने बबूल की डंडियों से हमला कर भगा दिया. घटना को लेकर आज एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि इस बारे में बुधवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया जा चुका है.
करवड़ पुलिस के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर भाटी सतर्कता दल में कार्यरत है. वे बुधवार के दोपहर 12 से एक बजे के बीच में टीम के साथ झीपासनी गांव में घरेलू उपभोक्ता के बिजली चोरी की सूचना पर दबिश देने मौके पर गए थे. तब मकान मालिक धन्नाराम पुत्र सुरजाराम जाट और उसके परिजनों ने पहले विरोध जताया.
बबूल की लकड़ियों से हमला बोल दिया
उन्होंने कार्रवाई करनी चाही तब घर की महिलाओं ने बबूल की लकड़ियों से हमला बोल दिया और पीटने के साथ भगा दिया. खुद धन्नाराम जाट भी डिस्कॉम टीम का विरोध करने लगे. बाद में जैसे तैसे उन्हें बिना कार्यवाही के निकलना पड़ा. जेइएन कमल किशोर भाटी की तरफ से राजकार्य में बाधा डाले जाने का प्रकरण दर्ज कराया है.
वाह, पहले चोरी, फिर सीना चोरी!
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 8, 2026
जोधपुर के झीपासनी गांव में बिजली चोरी की जांच करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि जब टीम कार्रवाई के लिए वीडियो बनाने लगी, तो घर की महिलाओं ने विरोध करते हुए हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल… pic.twitter.com/FysONDL4Q8
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह से कार्रवाई का विरोध जताने के साथ मारपीट पर उतारू हुई. फिलहाल पुलिस वीडियो और दर्ज केस के आधार पर जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में साल 2026 का पहला स्टूडेंट सुसाइड, हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी