विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2025

Rajasthan Encroachment Drive: भरतपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, बुलडोजर के सामने बैठ गया शख्स; पुलिस से नोंकझोक

BDA Bulldozer Action: जब जेसीबी अतिक्रमण को हटा रही थी, तो कुछ अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने बैठ गए. पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच नोंकझोंक भी देखी गई.

Rajasthan Encroachment Drive: भरतपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, बुलडोजर के सामने बैठ गया शख्स; पुलिस से नोंकझोक
विरोध जताने बुलडोजर के सामने बैठ गया शख्स.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में महारानी श्री जया महाविद्यालय के सामने से लेकर मडरपुर रोड तक, रोड को चौड़ा करने के लिए बीडीए (भरतपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने मंगलवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और जेसीबी के सामने खड़े हो गए. जबकि एक शख्स जेसीबी के सामने बनी दीवार पर बैठ गया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाइश कर वहां से हटा दिया.

'मास्टर प्लान के तहत चल रहा काम'

बीडीए आयुक्त चंद्रशेखर प्रतीक जुईकर ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत MSJ से मडरपुर रोड का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को नियमानुसार नोटिस दिए गए थे, लेकिन जिन लोगों ने नहीं हटाए थे, उन्हें बीडीए द्वारा हटाने की कार्रवाई की जा रही है. बारिश का सीजन है और रोड का काम तेज गति से होना है, इसलिए अतिक्रमण को हटाना जरूरी है.

अतिक्रमणकारियों की पुलिस से नोंकझोक

इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने बीडीए की कार्यवाही का विरोध किया. जब जेसीबी अतिक्रमण को हटा रही थी, तो कुछ अतिक्रमणकारी जेसीबी के सामने बैठ गए. पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच नोंकझोंक भी देखी गई, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं कुछ लोग खुद ही हथौड़ा लेकर दीवारों को तोड़ते हुए नजर आए. विरोध करने वालों में युवा, पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे.

60 प्रतिशत लोगों ने खुद हटाया अतिक्रमण

बीडीए आयुक्त ने बताया कि एक साइड का काम पूरा हो चुका है और दूसरे साइड का काम अतिक्रमण हटाने के बाद पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि रोड का काम समय पर पूरा हो सके. हमने एक बार नहीं, बल्कि दो बार नोटिस दिए थे. नोटिस के बाद 50 से 60 प्रतिशत लोगों ने खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया. बाकी को आज बुलडोजर की मदद से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पाली में चार भाइयों की एक साथ जली च‍िताएं, तेलंगाना की गोदावरी नदी में हुई थी मौत

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close