
Rajasthan News: एक समय यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद काफी सुर्खियों रहा है. घर की लड़ाई पूरी तरह से सार्वजनिक हो गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. आरोप लगे कि आलोक मौर्य ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर अधिकारी बनाया. बाद में एसडीएम बनीं ज्योति मौर्य ने पति को ठुकरा दिया. अब इसी तरह से एक मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है. यहां पर एक पति ने मजदूरी करके अपनी पत्नी को शिक्षक बनने में मदद की, लेकिन जैसे ही पत्नी की सरकारी नौकरी लगी तो उसने पति को छोड़ दिया. अब पति ने जिला कलेक्टर के पास मदद गुहार लगाई है.
पत्नी को करवाया बीएसटीसी का कोर्स
भुसावर इलाके में सलेमपुर खुर्द निवासी पति अनूप कुमार ने कलेक्टर को शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी 14 नवंबर 2021 को नगला हवेली निवासी युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी को पढ़ाने के लिए पति ने मजदूरी की और काफी मेहनत मजदूरी करके पत्नी को बीएसटीसी का कोर्स करवाया.
पति अनूप कुमार का कहना है कि भरतपुर में कोचिंग कराने के लिए सूरजपोल दरवाजा के पास किराये पर कमरा दिलवाया और खाने पीने के साथ सारे खर्च की जिम्मेदारी उठाई. बीएसटीसी डाइट भरतपुर से बीएसटीसी 2021 कराकर ही शिक्षक की कोचिंग कराई. इसका सारा खर्च मजदूरी कर वहन किया गया. पढ़ाई व कोचिंग के लिए 10 हजार 500 रुपए का मोबाइल लाकर दिया.
2023 में पत्नी बनी सरकारी टीचर
कोचिंग करने के बाद पत्नी ने जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की तो वह रीट प्रथम लेवल 2023 में सफलता प्राप्त कर शिक्षक बन गई. सरकारी टीचर बनते ही वह माता-पिता के साथ अभद्रता करने लगी. अभी वह रूपवास तहसील के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत है. उसे अब 22700 रुपए प्रोबेशन पीरियड में मिल रहे हैं. प्रोबेशन पीरियड खत्म होने पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन हो जाएगा. वह बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाती है. उससे भी करीब 20 हजार रुपए की कमाई हो जाती है.

पति का आरोप है कि पत्नी ने दस्तावेजों के सत्यापन के समय तथ्यों को छिपाकर अविवाहिता के दस्तावेज लगाए. उसने कहा कि कि पढ़ाई करने से पहले उसकी पत्नी ने कहा था कि अगर पढ़ाई-लिखाई करने के बाद वह कुछ बन जाएंगी तो परिवार को संभाल लूंगी. अब जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई है तो उसने साथ रहने से मना कर दिया.
पत्नी ने आरोपों पर दी सफाई
दूसरी तरफ से पत्नी पंकज कुमारी ने बताया कि उसका बाल विवाह हुआ था और जब वह नाबालिग थी. तब उसकी शादी हुई थी. उसे याद भी नहीं है और पति ने फर्जी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनवा लिया. जब मेरी नौकरी लग गई है तो वह मेरे पीछे पड़ा हुआ है कि मेरे साथ रहो. हालांकि उससे पहले इन्होंने मेरा ध्यान नहीं रखा और मैंने जैसे तैसे पढ़ाई कर नौकरी प्राप्त की है.
यह भी पढे़ं-
ससुर ने पांच साल तक बहू के साथ किया रेप, शिकायत पर पति बोला- रहना है तो सहना पड़ेगा
उदयपुर में स्कूल डायरेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ आपत्तिजनक हाल में आया नजर