Lok Sabha Elections: भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछने पर जाट को पीटने का मामला गरमाया, नेम सिंह फौजदार ने बुलाई महापंचायत

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार अभियान में भाजपा प्रत्याशी की एक सभा में सवाल पूछने के कारण एक शख्स की पिटाई की गई. अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है. मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजने के साथ-साथ जाट समाज ने महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के नेता नेम सिंह फौजदार.

Bharatpur Jat Movement: चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है. इस घटना में पीड़ित शख्स जाट समाज से है. गुरुवार को यह मामला गरमाने लगा है. मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद जाट समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाई है. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. 

नेम सिंह फौजदार ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल गुरुवार को भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार और कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को भरतपुर के एडिशनश डिवीजनल कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जाट समाज ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की नुक्कड़ चुनावी सभा मे भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट समाज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने कोली से सवाल पूछने वाले उस शख्स की बेरहमी से पिटाई की थी. 

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस नहीं की, उल्टे उसे ही परेशान किया

मामले में जाट नेता फौजदार और अन्य ने बताया कि पीड़ित ने जब पुलिस थाने में घटना की एफआईआर दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. उल्टा पीड़ित को परेशान किया जा रहा है.  इसके विरोध में 13 अप्रैल को कुम्हेर के पेंघोर में चामड़ मन्दिर पर जाट समाज की महापंचायत आयोजित की जाएगी. जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

सांगानेर वाली घटना में पुलिस की कार्रवाई पर भी उठाई आपत्ति

इसके साथ ही जयपुर के सांगानेर इलाके में एक जमीनी विवाद में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का भी जाट समाज ने विरोध किया है. जाट आरक्षण संघर्स समिति का आरोप है कि भरतपुर व धौलपुर लोकसभा सीट पर जाट आरक्षण संघर्स समिति ने ऑपरेशन गंगाजल चला कर भाजपा का विरोध कर रही है इसलिए हमारी आवाज को दबाने के लिये जाट समाज को निशाना बनाया जा रहा है. 

Advertisement

आरक्षण की मांग पूरी होने पर भाजपा को वोट नहीं देने का किया है ऐलान

मालूम हो कि भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज ने केंद्र की सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए लंबे समय तक आंदोलन किया था. इस आंदोलन को नेम सिंह फौजदार ने ही लीड किया था. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन तो स्थगित कर दिया गया लेकिन जाट समाज के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई. इस कारण बीते दिनों संघर्ष समिति ने महापंचायत कर भाजपा को वोट नहीं करने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें - NDTV Election Carnival पहुंचा राजस्थान, आमने-सामने दिखे भरतपुर के कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी, जनता ने उठाया शिक्षा और रोजगार का मुद्दा
भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप कोली का रिपोर्ट कार्ड! धौलपुर-बयाना संसदीय सीट पर लगाएंगे हैट्रिक?