Bharatpur Jat Movement: चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जब पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है. इस घटना में पीड़ित शख्स जाट समाज से है. गुरुवार को यह मामला गरमाने लगा है. मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद जाट समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाई है. साथ ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
नेम सिंह फौजदार ने राष्ट्रपति के नाम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
दरअसल गुरुवार को भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार और कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को भरतपुर के एडिशनश डिवीजनल कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में जाट समाज ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की नुक्कड़ चुनावी सभा मे भाजपा प्रत्याशी से सवाल पूछने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट समाज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने कोली से सवाल पूछने वाले उस शख्स की बेरहमी से पिटाई की थी.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस नहीं की, उल्टे उसे ही परेशान किया
मामले में जाट नेता फौजदार और अन्य ने बताया कि पीड़ित ने जब पुलिस थाने में घटना की एफआईआर दी तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. उल्टा पीड़ित को परेशान किया जा रहा है. इसके विरोध में 13 अप्रैल को कुम्हेर के पेंघोर में चामड़ मन्दिर पर जाट समाज की महापंचायत आयोजित की जाएगी. जिसमें आगे का फैसला लिया जाएगा.
सांगानेर वाली घटना में पुलिस की कार्रवाई पर भी उठाई आपत्ति
इसके साथ ही जयपुर के सांगानेर इलाके में एक जमीनी विवाद में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का भी जाट समाज ने विरोध किया है. जाट आरक्षण संघर्स समिति का आरोप है कि भरतपुर व धौलपुर लोकसभा सीट पर जाट आरक्षण संघर्स समिति ने ऑपरेशन गंगाजल चला कर भाजपा का विरोध कर रही है इसलिए हमारी आवाज को दबाने के लिये जाट समाज को निशाना बनाया जा रहा है.
आरक्षण की मांग पूरी होने पर भाजपा को वोट नहीं देने का किया है ऐलान
मालूम हो कि भरतपुर और धौलपुर के जाट समाज ने केंद्र की सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए लंबे समय तक आंदोलन किया था. इस आंदोलन को नेम सिंह फौजदार ने ही लीड किया था. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन तो स्थगित कर दिया गया लेकिन जाट समाज के लोगों की मांग पूरी नहीं हुई. इस कारण बीते दिनों संघर्ष समिति ने महापंचायत कर भाजपा को वोट नहीं करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें - NDTV Election Carnival पहुंचा राजस्थान, आमने-सामने दिखे भरतपुर के कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी, जनता ने उठाया शिक्षा और रोजगार का मुद्दा
भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप कोली का रिपोर्ट कार्ड! धौलपुर-बयाना संसदीय सीट पर लगाएंगे हैट्रिक?