Rajasthan: भरतपुर के विधायक डॉ.सुभाष गर्ग के भतीजे तन्यम गर्ग को बूंदी पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बूंदी के व्यापारी से 85 लाख रुपए लेने के बाद भी माल नीं भेजा. व्यापारी ने कई बार तन्यम से संपर्क करने का प्रयास किया. जब संपर्क नहीं हुआ तो व्यापारी ने बूंदी के पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने भरतपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
खल सप्लाई के लिए 85 लाख रुपए एडवांस दिए थे
तन्यम गर्ग को बूंदी देई के व्यापारी संजय गोयल ने खल सप्लाई करने के लिए 85 लाख रुपए एडवांस रुपए दे दिए. माल सप्लाई नहीं हुआ तो उसने तन्यम गर्ग से संपर्क किया. उसने व्यापारी का कोई जवाब भी नहीं दिया. बूंदी जिले के देई पुलिस थाने में व्यापारी संजय गोयल ने आरोपी तन्यम गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.
हेड कांस्टेबल परसराम गुर्जर को धमकाने का आरोप
देई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पहुंची. आरोप है कि तभी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के पीएसओ मुकेश मीना ने गिरफ्तारी का विरोध किया. हेड कांस्टेबल परसराम गुर्जर को धमकाते हुए कहा कि तुम तो क्या भरतपुर पुलिस भी इसे गिरफ्तार नहीं कर सकती. इसके बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेडिंग कंपनी खाेलकर खल की करता है सप्लाई
आरोपी तन्यम गर्ग की तन्यम ट्रेडिंग कंपनी है, जो इस कंपनी के माध्यम से खल बेचता है. बूंदी का व्यापारी संजय लंबे समय से संपर्क में था, जो इससे खल खरीदता था. हर बार वह पैसे एकाउंट में डाल देता और आरोपी खल पहुंचा देता था. लेकिन, इस बार इसने पैसे एडवांस लेने के बाद भी खल नहीं पहुंचाई. आरोपी तन्यम गर्ग के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: "मेरा मन टूट गया", किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफे पर फिर छलका दर्द