विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

Rajasthan: सचिवालय में 22 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का किया वादा,पूर्व MLA पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Rajasthan News: भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. महेश चंद्र गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई है कि अवाना ने नौकरी और खनन पट्टे में पार्टनर बनाने के नाम पर 22 लाख रुपये हड़पे हैं.

Rajasthan: सचिवालय में 22 लाख रुपये लेकर नौकरी दिलाने का किया वादा,पूर्व MLA पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
Joginder Singh Awana

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर-नदबई के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ एक व्यक्ति ने 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसने जयपुर सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवाने और पत्थर की खदान में नौकरी लगवाने के बदले में पूर्व विधायक अवाना को लाखों रुपये दिए थे. उसने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने 22 महीने से उसका वेतन नहीं दिया. जब पीड़ित ने वेतन के साथ दिए गए पैसे मांगे तो पूर्व विधायक ने उसे झूठे मामले में फंसाने और थाने में बंद करवाने की धमकी दी. पीड़ित ने लखनपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराकर पुलिस से अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है.

Ex MLA के खिलाफ कराया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी महेश गुर्जर ने लखनपुर थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट में उसने बताया कि वह नदबई के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की बांसी पहाड़पुर स्थित खदान नंबर 22 में मुनीम का काम करता था. इस पट्टे में साझेदारी के लिए उसने 17 जुलाई 2022 को पूर्व विधायक को 10 लाख रुपए दिए थे. उसके बाद पूर्व विधायक ने सचिवालय जयपुर में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवाने की एवज में 10 लाख रुपए मांगे. जिस पर उसने भरतपुर सर्किट हाउस में पूर्व विधायक को 6 लाख रुपए दे दिए तथा शेष 4 लाख रुपए नौकरी लगने के बाद देना तय हुआ था.

पैसे मांगे पर मिली जेल की धमकी

साथ ही मुझे पूर्व विधायक अवाना के पट्टे पर क्लर्क के पद पर कार्य करने के लिए 2 माह का वेतन 20-20 हजार रुपए दिया गया था. जबकि 22 माह का वेतन 20 हजार प्रतिमाह तथा 200 रुपए पेट्रोल व भोजन के लिए तय हुआ था. 22 माह का वेतन जो करीब 5 लाख 72 हजार रुपए बनता है, पूर्व विधायक के जरिए नहीं दिया गया.जब मैंने पूर्व विधायक से पैसे मांगे तो उन्होंने चुनाव बाद पैसे देने का आश्वासन दिया था. लेकिन समय बीतने पर मैंने दोबारा पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे झूठे केस में फंसाने और थाने में बंद करवाने की धमकी दी. उन्होंने षडयंत्र रचकर मेरे साथ आर्थिक धोखाधड़ी की है. पीड़ित ने मामला दर्ज करवाकर पुलिस से पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई कर पैसे दिलाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ T 2312 की मौत, गोघाटी में मिला शव

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close