
Rajasthan News: भरतपुर में उच्चैन इलाके के रहने वाले एक युवक को जयपुर एटीएस के साथ मजाक करना भारी पड़ गया है. युवक ने जयपुर एटीएस को सूचना दी थी कि वह सुसाइड करने जा रहा है. जिस पर तुरंत एक्शन में आते हुए एटीएस की टीम ने युवक की लोकेशन को ट्रेस किया और वहां मौके पर पहुंची. हालांकि, एटीएस की टीम के पहुंचने पर वहां पर तो कुछ और माजरा पता चला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आधार नंबर से पता चला एड्रेस
पुलिस ने बताया कि शनिवार को भरतपुर कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि एक युवक ने फोन कर जयपुर एटीएस को सुसाइड करने की सूचना दी है. युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर तुरंत उसके घर का एड्रेस निकाला गया. जांच में पता लगा कि वह नंबर उसका नाम उमेश चंद निवासी मिलकपुर का है.
पुलिस की टीम तुरंत मिलकपुर गांव पहुंची और उमेश के बारे में पूछताछ की. पुलिस के पहुंचने पर उमेश घर पर ही मिला. जिससे पुलिस ने सुसाइड की कॉल को लेकर पूछताछ की. जिस पर उमेश ने बताया कि वह नंबर मेरा बेटा अनूप चलाता है. अनूप भी घर पर मौजूद था. जब पुलिस ने अनूप से पूछताछ की तो मामले में कुछ और ही बात ही सामने आई.
युवक ने बताया- क्यों किया कॉल
पुलिस पूछताछ में अनूप ने बताया कि मैंने जयपुर ATS को फोन कर सुसाइड करने की झूठी सूचना दी थी. मैं यह देखना चाह रहा था कि पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. मुझे किसी प्रकार का तनाव नहीं है और न ही कोई मुझे मारना चाहता है. मैंने मजाक मैं जयपुर ATS कॉल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: झालावाड़ हादसे के बाद गरीब मोर सिंह के घर में चल रहा स्कूल, खुद झोपड़ी में रहने चले गए
SI पेपर लीक मामले में पकड़ा गया गहलोत का PSO, अब पूर्व CM ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुझे आशा है SOG...