Rajasthan Crime News: भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के अड्डा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक द्वारा कितनी बेरहमी से एक युवक को कुचला गया.
दो पक्षों के बीच विवाद
यह मामला बयाना के सदर थाना इलाके के अड्डा गांव का है, यहां काफी समय से गांव के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, और विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया.
घायलों का चल रहा ईलाज
इस झगड़े के दौरान 8 से 10 लोग घायल भी हुए हैं, और उन्हें बयाना अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार चार दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. तब भी मुठभेड़ के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान की जा रही है.
इस मामले में भरतपुर के एएसपी ओमप्रकाश किलानीया ने बताया कि पुलिस को शुरुआती पूछताछ में मृतक के भाई विनोद व दामोदर बहादुर पक्ष के लोगाों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को गुमराह करते रहे. किन्तु जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गए और पुलिस के समक्ष हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. अब पुलिस गहन जांच व पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने दोपहर बाद मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bharatpur Stone Pelting: युवती से बाइक टच होने पर दो पक्षों में हुआ पथराव, हवाई फायरिंग से इलाके में मचा हड़कंप