विज्ञापन

बिना शिक्षक चल रहे स्कूल को ग्रामीणों ने जड़ा ताला, शिक्षा अधिकारी ने कहा- क्या करें पूरे राजस्थान में है स्टाफ की कमी

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी है और इस वजह से अब स्थानीय लोगों में नाराजगी हो रही है. इसके खिलाफ अब आंदोलन भी शुरू हो रहे हैं.

बिना शिक्षक चल रहे स्कूल को ग्रामीणों ने जड़ा ताला, शिक्षा अधिकारी ने कहा- क्या करें पूरे राजस्थान में है स्टाफ की कमी

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए सरकार वादे और निर्देश दे रही है. लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही दिखती है. जिसके बाद कहा जाता है कि बच्चों का भविष्य खतरे में हैं. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी है और इस वजह से अब स्थानीय लोगों में नाराजगी हो रही है. इसके खिलाफ अब आंदोलन भी शुरू हो रहे हैं. ग्रामीण अंचलों में शिक्षकों के अभाव में स्कूल में नामांकन कम हो रहा है. वहीं भीलवाड़ा में एक मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया.

भीलवाड़ा के आसींद पंचायत समिति की मोतीपुरा ग्राम पंचायत के धोली गांव में शिक्षकों के रिक्त पदों की वजह से ग्रामीणों ने जहां गांव में जाम लगा दिया. बल्कि स्कूल के गेट पर ताला भी जड़ दिया. सूचना मिलने के बाद आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण नहीं माने और स्कूल के बच्चे भी गेट से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों की नाराजगी है कि स्कूल में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय के एक भी शिक्षक नहीं हैं.

पूरे राजस्थान में शिक्षक की कमी

आसींद पुलिस थाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोग शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि राजकीय विद्यालय में तालाबंदी की घटना पर संज्ञान लेने के बाद अभी हमने वैकल्पिक व्यवस्था करके स्कूल में स्टाफ लग रहे हैं. एक शिक्षक हमने 21 दिन के लिए लगाया है जिसको बाद में हम नियमित कर देंगे. वहीं पास के स्कूलों के तीन शिक्षक हमने चार कालांश के लिए अतिरिक्त लगाए हैं.

लोक शिक्षा अधिकारी व्यास ने यह भी कहा कि क्या किया जाए स्टाफ की कमी पूरे राजस्थान में है... लेकिन समाधान हम सबको मिलकर निकलना होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों लगाया गया स्कूल में ताला

धौली स्कूल में स्टाफ की कमी है को लेकर ग्रामीण अब तक दो बार पहले भी अपनी आवाज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने उठा चुके हैं. लेकिन समाधान नहीं हुआ. आसींद आए 2 बार सीबीओ को बताया गया. लेकिन टीचर लगाए वो भी एक महीने के लिए लगाया है. अभी भी स्कूल में  शिक्षक के 7 से 8 पद खाली हैं. 

सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी आए उन्होंने नाराज ग्रामीणों और छात्रों से बातचीत की. 3 घंटे की मस्कत के बाद ग्रामीण अधिकारियों की स्टाफ लगाने के आश्वासन के बाद शांत हुए और स्कूल गेट के ताले खोले गए.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: पुलिस ने गाड़ियां जलाई हैं? सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा बोले- 'तालियां दोनों हाथ से बजती हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close