
Rajasthan News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले कुख्यात बदमाश भूपेंद्र खरवा (Bhupendra Kharwa) को मंगलवार दोपहर राजस्थान की अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने गिरफ्तार कर लिया. वो अपने दो साथियों के साथ थार गाड़ी में बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उसका प्लान फेल कर दिया. तलाशी में तीनों बदमाशों के पास से एक हथियार और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
नाकाबंदी में फंसे
ये गिरफ्तारी हरीभाऊ उपाध्याय थाना पुलिस ने की है. पुलिस ने थार गाड़ी को नाकाबंदी के दौरान रोका था. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके इरादों का खुलासा हुआ. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि भूपेंद्र खरवा अपराध की दुनिया में पहले से सक्रिय है. उस पर कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. खरवा को कुछ समय पहले इंदौर पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था. वो फिलहाल जमानत पर बाहर था. पुलिस के अनुसार, वह लॉरेंस के करीबी गुर्गों में से एक है.
कोर्ट से मिली रिमांड
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया और उनकी रिमांड ले ली. अब पुलिस उनसे पूछताछ करके यह जानकारी जुटाएगी कि वे किस मकसद से हथियार लेकर जा रहे थे और क्या कोई बड़ी आपराधिक साजिश रची जा रही थी? बहरहाल अजमेर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात को समय रहते टाल दिया गया. अब पुलिस पूरे नेटवर्क और संभावित साजिशों की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 18 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल, तेज आवाज में बजेगा सायरन, जानें आपको क्या करना है?
ये VIDEO भी देखें