विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

Rajasthan Politics: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

Bhupender Yadav on Arvind Kejriwal Arrest: बीजेपी केंद्रीय मंत्री और राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश से ही हुई है.

Rajasthan Politics: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
भूपेंद्र यादव.

Rajasthan News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गुरुवार रात हुई गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrested) से देश की राजनीति में संग्राम छिड़ गया है. इसका असर राजस्थान की सियासत में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस समेत आरएलपी के नेताओं ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए सीएम की गिरफ्तारी को 'तानाशाही कदम' करार दिया है. इन आरोपों के बाद अब केंद्रीय मंत्री और अलवर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) का बयान सामने आया है.

'कोर्ट के आदेश से हुई कार्रवाई'

मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है. कानून सम्मत प्रक्रिया है जो देश में सबके लिए लागू है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी निर्णय है. यह कानूनी विषय है. यह सब पर लागू होता है. जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कानूनी एजेंसियां अपने आप काम करेंगी. न्यायिक प्रक्रिया अपने आप चलती है. इसके लिए कोई छोटा बड़ा नहीं होता. कानून की नजरों में सब एक ही तरह के हैं.' इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री से केजरीवाल के पक्ष द्वारा रात्रि में सुप्रीम कोर्ट में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है जो अपने आप चलेगी और वह कोर्ट के आदेश से ही कार्रवाई हुई है.

'जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल'

आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा की गई ये 16 वीं गिरफ्तारी है. ईडी इस मामले में अबतक छह आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. केजरीवाल मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी द्वारा जारी किए गए कुल 9 समन को टाल चुके थे. इनमें नया समन 21 मार्च को जारी किया गया था. उन्होंने इन समन को 'अवैध' करार दिया है. देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब पद पर रहते हुए किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया हो. हालांकि, भाजपा ने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की है. लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि 'केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे.'

ये भी पढ़ें:- हनुमान बेनीवाल के ट्वीट से राजस्थान की सियासत में उबाल, बीजेपी पर किया बड़ा हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close