Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में सोमवार को करीब 19 बीघा की कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों पर जमकर बुलोजर चला है. ये कॉलोनियां जीडीए की परमिशन के बिना ही रातों-रात बनाई गई मिट्टी-ग्रैवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया. इनमें मंदिरमाफी की 6 बीघा जमीन, खातीपुरा तिराहा से लता सर्किल तक करीब 04 किमी. तक रोड के किनारे की जमीन और बड़ी चौपड़ से जोरावर सिंह गेट तक करीब 02 किमी. तक रोड़ सीमाओं को कब्जा मुक्त कराया गया.
जीडीए की परमिशन के बिना निर्माण
जानकारी के मुताबिक, बेनाड़ रोड़, बोयतावाला, जिला जयपुर में करीब 04 बीघा कृषि भूमि पर जीडीए की परमिशन के बिना रातों-रात प्रेम नगर के नाम से मिट्टी-ग्रैवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण करके अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया.
इसके अलावा निवारू रोड़, पीथावास, लालचन्दपुरा, जिला जयपुर में करीब 08 बीघा जमीन पर बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. वहीं, बेनाड़ रोड़, मन्षारामपुरा, गेल इण्डिया के पीछे, जिला जयपुर में करीब 04 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है.
सड़क किनारे अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई
वहीं झारखण्ड महादेव सर्किल से खातीपुरा तिराहा से लता सर्किल तक करीब 04 किमी. तक सड़क किनारे अवैध रूप से 70 स्थानों पर लगाये गये थडी ठेले, त्रिपाल, होर्डिग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियां को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके अलावा चौपड़ से जोरावर सिंह गेट तक करीब 02 किमी. तक अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच कोटा में 4 दिन में मिले 12 शव, मौत की वजह पर कलेक्टर ने दिया ये जवाब