विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

राउज एवेन्यू कोर्ट से अशोक गहलोत को बड़ा झटका, गजेन्द्र सिंह शेखावत वाले मानहानि केस में चलेगा मुकदमा

राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब मुकदमे का सामना करना होगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एम के नागपाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा दायर मानहानि केस में ट्रायल चलाने का फैसला दे दिया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट से अशोक गहलोत को बड़ा झटका, गजेन्द्र सिंह शेखावत वाले मानहानि केस में चलेगा मुकदमा
राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Ashok Gehlot Gajendra Singh Shekhawat Defamation Case: राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मानहानि केस में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल पर रोक लगाने वाली निचली अदालत की याचिका को खारिज कर दिया है. अब इस मामले में ट्रायल चलेगी. बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई. जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एम के नागपाल ने यह फैसला सुनाया. मालूम हो कि अशोक गहलोत ने संजीवनी सोसायटी केस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कई बार करप्शन के आरोप लगाए थे. जिसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. 

राजस्थान के चुनाव से पहले तक इस मामले में गहलोत को राहत मिल जा रही थी. मालूम हो कि गहलोत ने मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन को चुनौती दी थी. अदालत ने गहलोत द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका को सिरे से नकार दिया. 

बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम.के. नागपाल की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. गहलोत द्वारा दायर याचिका में ट्रायल कोर्ट के समन के आदेश को चुनौती दी गई थी. सुनवाई के बाद 64 पेज के अपने ऑर्डर में सेशन कोर्ट ने समन के आदेश को बरकरार रखा है, यानी अशोक गहलोत को अब मानहानि मामले में ट्रायल का सामना करना पड़ेगा. अदालत ने गहलोत की निगरानी याचिका को खारिज कर दिया है.

शेखावत के वकील आदित्य विक्रम सिंह ने बताया कि 6 जुलाई को गहलोत को अदालत द्वारा जारी समन से यह स्पष्ट होता है कि गहलोत प्रथमदृष्टया इस पूरे मामले में दोषी है. यदि ट्रायल के बाद वो दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें जेल होने के साथ विधानसभा की सदस्यता खतरे में पड सकती है.

जानिए क्या है पूरा मामला

राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बार-बार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसी साल जोधपुर में हुए सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनका परिवार भी शामिल था.

उनके इस बयान के बाद शेखावत ने इसी साल 3 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि आरोप निराधार है। अब तक पेश चार चार्जशीट में ना तो उनका ना ही उनके किसी परिवार के सदस्य का नाम आया है.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जांच के आधार पर 6 अगस्त को अशोक गहलोत को समन जारी किया था। गहलोत ने रिवीजन कोर्ट में समन को चुनौती दी थी, जिसे बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने खारिज कर दिया, यानी अब कार्यवाहक मुख्यमंत्री को ट्रायल का सामना करना ही पड़ेगा.

अब तक क्या-क्या हुआ? 
- फरवरी 2023 में अशोक गहलोत ने संजीवनी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दोषी बताया था. 
- 3 मार्च 2023 को केंद्रीय मंत्री ने गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.
- दिल्ली पुलिस की जांच के आधार पर कोर्ट ने 6 अगस्त को गहलोत के खिलाफ समन जारी किया. 
- गहलोत ने समन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया.
- बुधवार को राउज एवेन्यू अदालत ने गहलोत की याचिका खारिज कर दी. ट्रायल चलाने को मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ें - 'जादूगर का तिलिस्म हुआ ख़त्म'..क्या गहलोत की राजनैतिक सफलताओं को धूमिल कर देगा यह चुनाव?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close