
Missing Student of MP In Kota: राजस्थान में कोटा में एक जेईई अभ्यर्थी पिछले दो दिन से लापता है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार जंगल की ओर जाते हुए देखा गया था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.हालांकि लापता छात्र की तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने जंगल से लापता छात्र की चप्पल, बैग और उसका मोबाइल फोन बरामद किया था.
लापता छात्र रचित जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास में रहता है. एक सीसीटीवी फुटेज में उसे कैब लेते देखा गया. पुलिस ने बताया कि वह गराडिया महादेव मंदिर पहुंचा, जहां से उसे आखिरी बार जंगल की ओर प्रवेश करते देखा गया. लापता छात्र की तलाश में SDRF, नगर निगम की टीम मोटर बोट से चंबल नदी में सर्च ऑपरेशन भी चलाया.
गौरतलब है लापता 16 वर्षीय जेईई स्टूडेंट पिछले एक साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा है. रविवार दोपहर को साढ़े 12 बजे करीब हॉस्टल से टेस्ट देने की कहकर निकाला था, लेकिन वह टेस्ट देने नहीं पहुंचा. दोपहर 2 बजे के आसपास उसने परिजनों को मैसेज किया था कि वो शाम 7 बजे बात करेगा, लेकिन उसके बाद से उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है. परिजनों को आशंका हुई तो कोटा के लिए रवाना हुए. कोटा पहुंचकर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें-Kota Suicide Horror: कोटा में एक और छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में पंखे से झूल गया IIT स्टूडेंट