विज्ञापन

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम तय, कैबिनेट में होंगे 22 मंत्री... शपथ में पहुंचेंगे भजनलाल समेत 11 सीएम

बिहार में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ लेंगे. साथ ही 22 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

बिहार में सीएम और डिप्टी सीएम तय, कैबिनेट में होंगे 22 मंत्री... शपथ में पहुंचेंगे भजनलाल समेत 11 सीएम
फाइल फोटो

Bihar CM and Cabinet List: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद यहां NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू के साथ एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम पार्टी मिलकर सरकार बनाने जा रही है. वहीं 19 नवंबर को एनडीए के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. यानी नीतीश कुमार बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं जानकारी सामने आई है कि बीजेपी विधायक सम्राट चौधरी फिर से उप मुख्यमंत्री के रूप में तय हो गए हैं. हालांकि दूसरा डिप्टी सीएम कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

अब नीतिश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा समेत 11 राज्यों के सीएम और अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे.

शपथ में शामिल होने वाले VIP लोगों की लिस्ट

  • पीएम नरेंद्र मोदी 
  • गृह मंत्री अमित शाह 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 
  • बीजेपी चीफ जेपी नड्डा 
  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 
  • योगी आदित्यनाथ (सीएम यूपी) 
  • मोहन यादव (सीएम एमपी)
  • मोहन चरण मांझी (सीएम ओडिशा) 
  • भजनलाल शर्मा (सीएम राजस्थान) 
  • प्रमोद सावंत (सीएम गोवा) 
  • देवेंद्र फडणवीस (सीएम महाराष्ट्र)
  • रेखा गुप्ता (सीएम दिल्ली) 
  • हेमत विश्व शर्मा (सीएम असम) 
  • पुष्कर सिंह धामी (सीएम उत्तराखंड) 
  • चंद्रबाबू नायडू (सीएम आंध्र प्रदेश)
  • माणिक साहा (सीएम त्रिपुरा)

बिहार में हो सकते हैं 22 कैबिनेट मंत्री

बिहार में 22 कैबिनेट मंत्री होने की चर्चा है. जिसमें बीजेपी से 10, जेडीयू से 10 और एलजेपी, हम और आरएलएम से 1-1 कैबिनेट मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस बीच एक लिस्ट भी सामने आई है जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. यह सभी विधायक मंत्री के रूप में नीतिश कुमार के साथ शपथ ले सकते हैं.

मंत्रियों के संभावित नाम

बीजेपी कोटा

1. सम्राट चौधरी,कुशवाहा
2. विजय सिन्हा - भूमिहार
3. नितिन नवीन - कायस्थ
4. ⁠रेणु देवी - ईबीसी
5. मंगल पांडे - ब्राह्मण
6. ⁠नीरज बब्लू - राजपूत
7. ⁠संजय सरावगी - वाश्या
8. ⁠हरि सहनी - ईबीसी
9. ⁠रजनीश कुमार - भूमिहार
10. नीतीश मिश्र- ब्राह्मण

जेडीयू कोटा

1. विजय चौधरी-भूमिहार
2. श्रवण कुमार - कुर्मी
3. ⁠अशोक चौधरी- दलित
4. जामा खान - मुस्लिम
5. ⁠रत्नेश सदा - दलित
6. लेशी सिंह - राजपूत
7. ⁠बिजेंद्र यादव - यादव
8. ⁠श्याम रजक - दलित
9. ⁠सुनील कुमार - दलित
10. दामोदर रावत-ईबीसी

एलजेपीआर-राजू तिवारी-ब्राह्मण

HUM- संतोष सुमन - दलित

आरएलएम- स्नेहलता कुशवाह- कुशवाह

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, किसानों को बिजली... CM भजनलाल ने कई पॉलिसी को दी मंजूरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close