विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

Rajasthan: बीकानेर में वॉल्वो बस और कार की जबदस्त भिड़ंत,उड़े परखच्चे; मां- बेटी समेत तीन की मौत

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर-जयपुर NH 11 पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कीतासर गांव के सड़क हादसा घटित हुआ है. जिसमें कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए है.

Rajasthan: बीकानेर में वॉल्वो बस और कार की जबदस्त भिड़ंत,उड़े परखच्चे; मां- बेटी समेत तीन की मौत
Bikaner Road Accident

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के श्री डूंगरगढ़ में वॉल्वो बस और कार के बीच टक्कर हुई है. यह हादसा बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर कितासर गांव के पास हुआ. यह इतना भयानक था कि इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. 

 हादसे में उड़े कार के परखच्चे

हादसा के बाद हाईवे पर जाम लग गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी मौके पर पहुंचे. और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मृतक की पहचान पडिहारा के रतनगढ़ निवासी चालक आरिफ मोहम्मद के रूप में हुई है. जो कार चला रहा था, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान बुल्ली कंवर निवासी राजियासर और उसकी बेटी बाला कंवर के रूप में हुई है. ये सभी चुरू के रहने वाले है. 

तीन लोगों की मौक पर ही मौत

पुलिस ने आगे बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह 7:15 बजे हुआ. कितासर गांव से पहले राम देव होटल के पास कार और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस जयपुर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा से आ रही थी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में तीन लोग सवार थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल वोल्वो बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vasundhara Raje: जोधपुर में अधिकारियों पर नाराज हो गईं वसुंधरा राजे, बोलीं- क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होता है?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close