Rajasthan News: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को अपने गृह जिले बीकानेर का दौरा किया. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने विमानन से जुड़ी समस्याओं से लेकर विपक्षी नेताओं की आलोचना तक हर सवाल का जवाब दिया. मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार हर मुद्दे पर संवेदनशील है और जनता के हित में काम कर रही है. यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब देश में राजनीतिक बहस तेज है.
इंडिगो विमान रद्द होने की समस्या
मंत्री मेघवाल ने पिछले तीन-चार दिनों से इंडिगो की उड़ानों में रद्द होने की समस्या पर बात की. उन्होंने बताया कि यह एक तकनीकी खराबी थी जिसे अब नियंत्रित कर लिया गया है. केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं.
लोकसभा और राज्यसभा में इस पर पहले ही विस्तार से जवाब दिया जा चुका है. मंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो रहा है और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. यह बयान उन यात्रियों के लिए राहत की बात है जो उड़ान रद्द होने से प्रभावित हुए हैं.
एयरलाइंस के मनमाने किराए पर सख्ती
एयरलाइंस कंपनियों द्वारा किराए में मनमानी बढ़ोतरी के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ने तुरंत कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अब किराया किलोमीटर के आधार पर ही लिया जाएगा.
केंद्र ने इस पर ब्रेक लगा दिया है ताकि यात्री ठगे न जाएं. यह फैसला आम लोगों के लिए बड़ा सहारा है क्योंकि महंगाई के दौर में यात्रा और महंगी हो रही थी. मंत्री ने जोर दिया कि सरकार यात्रियों के हितों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
राहुल गांधी पर निशाना, पुतिन से मिलने का मुद्दा
राहुल गांधी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से न मिलने के सवाल पर मंत्री मेघवाल ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करते. उदाहरण देते हुए मंत्री ने बताया कि देश के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में दो बार बुलाने पर भी राहुल नहीं आए. इसका क्या मतलब है? मंत्री ने सवाल उठाया कि ऐसे में वे देश के हितों पर कैसे बोल सकते हैं. यह बयान राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ सकता है.
दिल्ली प्रदूषण पर सवाल का जवाब
राज्यसभा में सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली के प्रदूषण पर उठाए गए मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसका साफ जवाब दिया है. सरकार विभिन्न एजेंसियों और विभागों के साथ मिलकर समन्वय से काम कर रही है. प्रदूषण में कुछ सुधार आया है और आगे स्थायी समाधान के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे. मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्लीवासियों की सेहत सरकार की प्राथमिकता है. यह समस्या सालों से चली आ रही है लेकिन अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
जनगणना और सदन के मुद्दे पर स्पष्ट स्टैंड
राहुल गांधी द्वारा जनगणना पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार का आदेश साफ है. जो देश के हित में होगा वही किया जाएगा. राहुल का दिया फॉर्मूला व्यावहारिक नहीं है. वहीं विपक्ष द्वारा सदन न चलने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि अब सदन सुचारू रूप से चल रहा है. जल्द ही वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा होगी. यह मौका देश की एकता को मजबूत करने का है.
यह भी पढ़ें- मृतक के शव के साथ प्रदर्शन किया तो होगी 5 साल तक की जेल, राजस्थान में पहली बार लागू हुआ कानून