Udaipur News: उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शहर के पारस चौराहे पर ब्लैक शीशे की वैन को रूकवाना पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ गया. पुलिसकर्मियों और वैन में बैठे लोगों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ लोगों को वहां बुला लिया। घटनास्थल पर पहुंचे युवक ने पुलिसकर्मियों की डंडे से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस हमले में एक पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवान घायल हुए हैं.
पुलिस ने रुकवाई थी ब्लैक शीशे लगी कार
दरअसल मामला शहर के पारस चौराहे का है. यहां रोज़ की तरह हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और होम गार्ड जवान ड्यूटी पर तैनात थे. इस मार्ग से गुजरात के वाहन आते हैं इसलिए चैकिंग चलती रहती है. इसी दौरान सामने से एक ब्लैक शीशे की वैन आती दिखाई दी. पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए वैन को रुकवाया लेकिन वैन चालक और उसमें बैठे लोग पुलिसकर्मीयों से उलझ गए. इसके बाद चालक ने फ़ोन करके अपने परिचित युवक को वहां बुला लिया.
बाइक पर युवक आया पुलिस पर कर दिया हमला
बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर लाठी से हमला कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक लगातार पुलिसकर्मियों पर लाठी से हमला कर रहा है, वहीं स्थानीय लोग और युवक के ही परिजन उसे रोकने में लगे हुए हैं. हमले में हैड कांस्टेबल मगन सिंह और होम गार्ड जवान मानसिंह घायल हो गए.
हमले में एक पुलिसकर्मी के सिर और दुसरे के होंठ पर चोट आई है. हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि बाइक पर आए युवक ने हमला किया है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.
यह भी पढ़ें - सर्दियों के आने के साथ ही खिल उठी झालावाड़ के सिंघाड़ों की फ़सल, प्रदेश के बाहर भी भारी डिमांड