विज्ञापन

अंता सीट पर बीजेपी का मंथन... वसुंधरा राजे के घर हाई लेवल मिटिंग, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी में उम्मीदवार के चुनाव को लेकर मंथन जारी है. वसुंधरा राजे के आवास पर सीएम और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की है.

अंता सीट पर बीजेपी का मंथन... वसुंधरा राजे के घर हाई लेवल मिटिंग, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
अंता विधानसभा सीट पर मंथन

Anta Assembly Seat By Election: राजस्थान में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवार की कवायद शुरू हो गई है. वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को चुन लिया है. लेकिन बीजेपी में टिकट को लेकर कवायद जारी है. अंता सीट पर उम्मीदवार को लेकर शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे की मीटिंग राजे की जयपुर स्थित 13 सिविल लाइन आवास पर हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहे.

कंवरलाल मीणा की पत्नी का नाम रेस में

भाजपा में फिलहाल छह से अधिक नामों पर मंथन चल रहा है जिनमें स्थानीय चेहरों के साथ वसुंधरा कैंप के कुछ समर्थक भी शामिल हैं. संगठन के भीतर यह कोशिश की जा रही है कि टिकट चयन ऐसा हो जिससे न तो स्थानीय कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़े और न ही पार्टी के भीतर गुटबाजी का संदेश जाए. वहीं कंवरलाल मीणआ की पत्नी का भी नाम इस रेस में शामिल होने बताया जा रहा है. बता दें कंवरलाल मीणा ने 2023 में इस सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं उन्हें सजा होने के बाद ही यह सीट खाली हुई है.

भाजपा के लिए पॉलिटिकल लिटमस टेस्ट

सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे इस सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए सक्रिय हैं. उनके करीबी नेताओं का कहना है कि अंता उपचुनाव भाजपा के लिए पॉलिटिकल लिटमस टेस्ट है, जहां यह साबित होगा कि संगठन के भीतर वसुंधरा राजे की पकड़ कितनी मजबूत है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की कोशिश है कि पार्टी का निर्णय सामूहिक सहमति से हो ताकि किसी भी गुट को यह न लगे कि उसे दरकिनार किया गया है.

क्या है बीजेपी में उम्मीदवार की चुनौती

अंता सीट पर भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती “स्थानीय बनाम बाहरी” उम्मीदवार की है. पिछले चार चुनावों में पार्टी ने बाहरी चेहरों पर दांव लगाया था, लेकिन इस बार स्थानीय कार्यकर्ताओं ने साफ संदेश दिया है कि टिकट अंता के ही किसी नेता को मिलना चाहिए. इस दबाव को देखते हुए भाजपा नेतृत्व सावधानी से कदम बढ़ा रहा है.

अंतिम मुहर दिल्ली से

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक अगले कुछ दिनों में होने की संभावना है, जिसमें रायशुमारी के आधार पर तीन नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली हाईकमान को भेजा जाएगा. पार्टी ने अंता उपचुनाव की जिम्मेदारी सांसद दामोदर अग्रवाल को सौंपी है, जो स्थानीय समीकरणों और संगठनात्मक फीडबैक जुटाने में लगे हैं. नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे और मदन राठौड़ की सहमति जरूरी रहेगी.

अंता सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होना है और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. कांग्रेस ने पहले ही अपने पुराने दिग्गज प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताकर बढ़त बना ली है, जबकि नरेश मीणा के निर्दलीय उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. 

यह भी पढ़ेंः क्या नरेश मीणा को कांग्रेस से निष्कासित किया गया? जानें क्या है सच्चाई... वायरल हो रहा है लेटर

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close