
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के कुचामन में पिछले दिनों वाहन से कुचलकर दो दलित युवकों की हत्या किए जाने से जुड़े मामले की जांच के लिए सांसदों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह समिति घटनास्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट नड्डा को सौंपेगी. इस समिति की अगुवाई राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख बृजलाल करेंगे. इसके सदस्यों में कांता कर्दम (राज्यसभा), रंजीता कोली (लोकसभा) और सिकंदर कुमार (राज्यसभा) शामिल हैं.
टक्कर मारने के बाद कुचल कर की थी हत्या
मालूम हो कि सोमवार रात कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई थी. बाइक पर तीन युवक सवार थे और बाइक को वाहन से कई बार टक्कर मारी गई जिससे दो युवकों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
राजस्थान में जंगलराज चरम परः भाजपा
घायल युवक का जयपुर में इलाज किया जा रहा है. विज्ञप्ति के अनुसार नड्डा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं, दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.''
<
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @JPNadda ने कुचामन, नागौर, राजस्थान में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक व्यक्ति अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहा है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 31, 2023
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी… pic.twitter.com/p0T87kBfFz
/p>
राजस्थान पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ा
राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को पकड़ा है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि तीनों युवक रात के खाने के लिए एक होटल में रुके थे, जहां उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. बाद में इन लोगों ने अपनी कार से बाइक को टक्कर मारी.
चुनाव पूर्व दलितों की हत्या से सियासी पारा गरम
परिजनों की शिकायत के बाद कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इधर इस मामले में राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑडर दिनेश एमएन ने कहा कि कुचामन में निर्दोष युवकों की हत्या गफलत में हुई. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले दलितों की हत्या के इस मुद्दे पर सियासी पारा गरम है.
यह भी पढ़ें - डीडवाना : दलित युवकों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बताई पूरी कहानी
परिजनों का धरना तीसरे दिन भी जारी
दूसरी ओर दलित युवकों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर युवकों के परिजनों एवं स्थानीय लोगों का धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है. दोनों युवकों के शव मुर्दाघर में रखे हैं. लोगों के विरोध के कारण अभी उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.