विज्ञापन
Story ProgressBack

'BJP ने मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम का टेप रिकॉर्डर ऑन कर रखा है, रोज़गार की कोई बात नहीं', सीकर में बोले पायलट

सीकर लोकसभा सीट के नीमकाथाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि,भारतीय जनता पार्टी ने इस देश में ऐसा शासन किया है, जो हमारे गणतंत्र को, हमारे लोकतंत्र को हमारी संवैधानिक संस्थानों को बर्बाद कर रहा है'

Read Time: 2 min
'BJP ने मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम का टेप रिकॉर्डर ऑन कर रखा है, रोज़गार की कोई बात नहीं', सीकर में बोले पायलट
सभा को संबोधित करते सचिन पायलट

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट आज सीकर लोकसभा सीट के नीमकाथाना पहुंचे। जहां 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा, जनता ने केंद्र में एक सरकार भरोसे के साथ बना कर भेजी थी. लेकिन भाजपा की सरकार ने किसानों की MSP खत्म की, किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून बनाये, निर्वाचित मुख्यमंत्रीयों को जेल में डाल रहे हैं' 

पायलट ने कहा, हमारी सरकार ने 20 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला, नरेगा का कानून बनाया ऐसा कानून दुनियां में कहीं नहीं है'. जब से देश आज़ाद हुआ है आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है'.

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने 20 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला, नरेगा का कानून बनाया ऐसा कानून दुनियां में कहीं नहीं है'. जब से देश आज़ाद हुआ है आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है'. पायलट ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने इस देश में ऐसा शासन किया है, जो हमारे गणतंत्र को, हमारे लोकतंत्र को हमारी संवैधानिक संस्थानों को बर्बाद कर रहा है' 

उन्होंने कहा कि, 'यह चुनाव महत्वपूर्ण है. यह चुनाव आने वाले समय में देश की दिशा और दशा तय करेगा'. उन्होंने कहा कि, हमारे प्रत्याशी अमराराम ने हमेशा जनता की आवाज़ उठायी' पायलट ने कहा कि, भाजपा के लोग, बस हिन्दू मुसलमान की राजनीति करते हैं, कोई भाजपा का नेता रोजगार की बात नहीं करता, बस मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पकिस्तान की बात करते हैं, सैलून से यही टेप रिकॉर्डर ऑन कर रखा है' 

यह भी पढ़ें- फोन बंद कर गायब हुए कांग्रेस प्रत्याशी, कल ही दिया था BAP को समर्थन, फॉर्म वापसी के कुछ ही घंटे बचे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close