
राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से महिलाओं की फ्री में बांटे जा रहे मोबाइल को लेकर गुजरात के भाजपा विधायक ने तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों को कामचोर नहीं बनाते, बल्कि युवाओं को कर्मशील योद्धा बनाने बनाते हैं. बता दें, राजस्थान सीएम गहलोत ने करीब 1 करोड़ महिलाओं को मुफ्त मोबाइल फोन दे रही है और करीब 40 लाख महिलाओं को अब तक फ्री मोबाइल दे चुकी है.
कांग्रेस पर यह ताजा हमला राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चित्तौड़गढ़ पहुंचे गुजरात के मोरबी जिले की टंकरा विधानसभा के विधायक दुर्लभ भाई पटेल ने किया है, जो चित्तौड़ विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक हैं. चित्तौड़गढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में 7 दिन का दौरा करने के बाद उन्होंने मीडिया से यह बात कही.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा के दौर में लोगों से केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से मुलाकात की और लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखकर उन्हें भी बहुत खुशी हुई. दूसरी तरफ गहलोत सरकार द्वारा मुफ्त मोबाइल योजना पर मुंह बनाते हुए उन्होंने कहा कि फ्री मोबाइल देकर कांग्रेस युवाओं को कामचोर बना रही हैं.
बकौल दुर्लभ भाई पटेल, पीएम मोदी ऐसी योजनाएं लाते हैं जिसमें लोगों को काम मिलता है, व्यक्ति आत्म निर्भर बनकर स्वंय की रोजी रोटी कमा सकता है. राजस्थान में गहलोत सरकार की 100 यूनिट फ्री बिजली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में 200 यूनिट के बाद भी बिजली दरें काफी सस्ती हैं और बिल भी राजस्थान से बहुत कम आता है.