
BJP MLA on Madan Dilawar: राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनके बयानों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कई बार तंज कस चुके हैं. वहीं, दिलावर के बयान से उन्हीं की पार्टी के विधायक परेशान नजर आ रहे हैं. बेगूं से बीजेपी विधायक सुरेश धाकड़ (Suresh Dhakad) ने शनिवार 19 अक्टूबर को इस बयान निंदा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्री को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह देनी चाहिए. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के स्कूल में आयोजित समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'शिक्षक बहुत मेहनत करते हैं. हालांकि हमारे शिक्षा मंत्री थोड़ा इधर-उधर बयान देते हैं. इसका बुरा मत मानना आप लोग. लेकिन नहीं बोलना चाहिए. कोई कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं, मैं आपकी आलोचना करूं इससे बेहतर है कि मैं आपको सुधारने के लिए जरूरी नियम बना दूं. ये मेरी जिम्मेदारी होनी चाहिए.'
अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए- बेगूं विधायक
उन्होंने कहा कि आपको जो नियम कानून लागू करना है, कर दीजिए. बोल-बोल कर हतोत्साहित मत करो. अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. इससे ऊपर तक मैसेज ठीक नहीं जाता है. लोग हमें टोकते हैं कि आपके शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहे हैं. धाकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से भी आग्रह करूंगा कि शिक्षा मंत्री को बुलाकर सलाह दें कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए. ऐसे शिक्षकों का अपमान नहीं होना चाहिए.
'मैं इस बयान की सरेआम निंदा करता हूं'
बेगूं विधायक बोले कि अगर आपको सुधार करना है और ड्रेस (कोड) लागू करना है तो एक आदेश निकाल दो. उन्होंने कहा केवल आप बयानबाजी करते हो तो मैं इस बयान की सरेआम निंदा करता हूं, ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदनामी होती है. बता दें कि मदन दिलावर ने हाल ही में नीम का थाना में कहा था कि स्कूलों में कई शिक्षिका अच्छे कपड़े नहीं पहन कर जाती. वे पूरे शरीर को दिखाकर चलती हैं. जिसका बच्चों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. उन शिक्षिका को सोचना चाहिए कि हम लोगों को किस तरीके के कपड़े पहनने चाहिए, क्या खाना चाहिए. कई टीचर्स स्कूल में गुटखा खाकर जाते हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है. कई स्कूलों में अध्यापक शराब पीकर जाते जाते है, वो शिक्षक नही वो बच्चों के दुश्मन है. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.