प्रदेश में पेट्रोलियम संगठन की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल नहीं मिलने से आम जनता को अपने रोजमर्रा के कार्यों को करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं. भारतीय जनता पार्टी डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष ने सरकार के इस रवैये पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ी आलोचना की.
प्रभु पंड्या
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने पेट्रोलियम एसोसिएशन की हड़ताल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल रखकर सरकार को चेताया था. बावजूद इसके सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम नहीं किया और अब पेट्रोल पम्प अनिश्चितकालीन बंद हो गए है.
इसके साथ ही डूंगरपुर जिले में 5 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती करने से आम उपभोक्ताओं के साथ किसानों को परेशानी होने, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, छेड़छाड़ सहित अन्य मुद्दों पर भी भाजपा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.डूंगरपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या, महामंत्री धनपाल जैन, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.