विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा, 18 दिन में 47 विधानसभा होंगे कवर

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से 2 सितंबर से भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा शुरू होने जा रही है. 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किये जायेंगे साथ ही यह यात्रा लगभग 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए अंतिम दिन जयपुर पहुंचेगी.

Read Time: 3 min
त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा, 18 दिन में 47 विधानसभा होंगे कवर
यात्रा संयोजकअरुण चतुर्वेदी द्वारा रणथंभौर रोड स्थित होटल अनुरागा में प्रेस वार्ता करते हुए

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दो सितंबर से शुरू होने वाली भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा को लेकर आज यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी द्वारा रणथंभौर रोड स्थित होटल अनुरागा में प्रेस वार्ता की.प्रेसवार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान में निकाली जाने वाली चार परिवर्तन यात्राओं में से पहली परिवर्तन यात्रा रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को यात्रा शुरू करने से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी. प्रेस वार्ता में यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल सहित भाजपा के अन्य नेताओं मौजूद रहे.

गणेश पूजन के साथ ही यात्रा शुरू होगी 
गणेश पूजन के साथ ही यात्रा शुरू हो जायेगी. लेकिन परिवर्तन यात्रा के रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान से हरीझंडी दिखाई जायेगी. दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा को जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ द्वारा संबोधित किया जायेगा.

ये रहेंगे शामिल 

जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल, डॉक्टर किरोडी लाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकोर मीना, मनोज राजौरिया सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे. यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी पहुंचेगी और पहले दिन का रात्रि विश्राम गंगापुरसिटी में रहेगा. आगे बताया कि भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों, जयपुर 
और टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी.

1854 किलोमीटर का सफर तय करेंगे 

18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किये जायेंगे. यह यात्रा 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए जयपुर पहुंचेगी और 19 सितंबर को जयपुर में विशालसभा का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन होगा.

अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन की यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 से 10 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे. उसके बाद अलग-अलग जगह पर पार्टी के अन्य बड़े नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे. 18 दिन की यात्रा में 68 जनसभायें आयोजित की जाएंगी. जिसमे अलग - अलग समाज के लोगों के साथ सभाएं के साथ आयोजित की जाएँगी.  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close