Pak infiltrator caught: पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण से 2 दिन पहले भी घुसपैठ की कोशिश हुई थी. अब दूसरे चरण के पहले भी यह मामला सामने आया है. 22 अप्रैल को फिर एक घुसपैठिया कपड़ा गया. बीएसएफ ने पूछताछ की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं.
BSF के जवानों ने तार क्रॉस करते घुसपैठिए को पकड़ा
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया, "मामला 22 अप्रैल दोपहर का है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर श्रीकरणपुर सेक्टर के गांव 14S माझीवाला और नग्गी पोस्ट के बीच पाकिस्तान की तरफ से तारबंदी क्रॉस करता हुआ एक नागरिक बीएसएफ के जवानों को दिखाई दिया. बीएसएफ के जवानों ने जब इस व्यक्ति को ललकारा तो वह रुक गया. बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया.
पाक नागरिक की हुई शिनाख्त
श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहा पाक नागरिक करीब 25 साल का है. उसका नाम बहादुर अली पुत्र मोहमद हनीफ निवासी मोहजा बाहरा जिला पाक पतन है. बीएसएफ ने अपनी पूछताछ करके पाक घुसपैठिया श्रीकरणपुर पुलिस को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सयुंक्त पूछताछ की जाएगी.
पिछले हफ्ते भी एक नागरिक ने की थी घुसपैठ की कोशिश
लोकसभा चुनाव के पहले चरण से दो दिन पहले भी एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. लेकिन, पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे पाकिस्तान रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया था. अब फिर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पाकिस्तानी नागरिक की घुसपैठ के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर लिहाज से जांच कर रही है. हालांकि, बीएसएफ की तरफ से पुछ्ताछ पूरी होने के बाद ही आधिकारिक बयान सामने आएगा.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भारत-पाक सीमा पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसी कर रही पूछताछ