
देश की सीमा सुरक्षा पर तैनात जांबाज सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर बहनों ने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर सीमांत मुख्यालय में महानिरीक्षक राजस्थान सीमांत फ्रंटियर पुनीत रस्तोगी के निर्देशन में लाइन्स क्लब जोधपुर की बहनों ने सीमा सुरक्षा बल जवानों के साथ रक्षाबन्धन का त्योहार मनाया.

परिवार से दूर रहने वाले जवानों के लिए भावुक पल
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन किरण बिहानी व लाइन्स क्लब व उनकी टीम द्वारा फ्रंटियर मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल में तैनात जवानों की कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर उनका मुंह मीठा करवाया. बदले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद की सुरक्षा करने के साथ ही बहनों की हर पल रक्षा एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहनें का वचन दिया. आमतौर पर रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर परिवार से दूर रहने वाले जवानों के लिए यह पल भी भावुक कर देने वाला था. वहीं, इस अवसर पर क्लब द्वारा सीमांत मुख्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

सीमा के जवानों में राखी को लेकर दिखा खासा उत्साह
रक्षाबंधन से पहले जवानों की कलाई पर राखी बांधकर बहनें भी भावुक हुई. जहां इस अवसर पर सीमान्त राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही उनके अधीनस्थ अधिकारी व बीएसएफ के जाबांज जवान उपस्थित रहकर बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया. उधर, राजस्थान सीमांत मुख्यालय की विभिन्न सीमा चौकिया पर भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. जहां जवानों में भी खासा उत्साह देखा गया.