विज्ञापन

Holi Celebration 2025: 'खईके पान बनारस वाला...' गाने पर नाचते हुए BSF जवानों ने बॉर्डर पर मनाई होली, देखें VIDEO

BSF Holi Celebration in Jaisalmer: होली के त्योहार से एक दिन पहले जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान रंगों का त्योहार मनाया. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फिर बॉलीवुड के फेमस गानों पर डांस किया.

Holi Celebration 2025: 'खईके पान बनारस वाला...' गाने पर नाचते हुए BSF जवानों ने बॉर्डर पर मनाई होली, देखें VIDEO
जैसलमेर में बीएसएफ जवानों ने मनाई होली.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-PAK Border) पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने होलिका दहन (Holika Dahan) वाले दिन एक दूसरे को रंग लगाकर होली (Holi) का त्योहार मना लिया है. इस जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान एक दूसरे को मिठाई खिलाते, रंग लगाते और 'खईके पान बनारस वाला' और 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गाने पर जमकर डांस करते और ढोलक बजाते हुए नजर आ रहे हैं.

'बीएसएफ के जवान हमारा प्रमुख परिवार'

डीआईजी बीएसएफ सेक्टर उत्तर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा, 'सीमाओं की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है. हमारे जवान त्योहारों के दौरान भी पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाते. भले ही हम अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है. इसलिए हम सीमा की रक्षा करते हुए उसी उत्साह के साथ होली मनाते हैं.'

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की जनता को होलिका दहन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा- 'बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक होलिका दहन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में नवीन ऊर्जा, सकारात्मकता एवं समृद्धि का संचार करे.'

राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़

राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में होली खेलने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. राजसमंद के श्रीनाथजी मंदिर की बात करें तो यहां अबीर एवं गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी जा रही है. राजपूत के दर्शनों में बृजवासियों द्वारा रसिया गण भी किया जा रहा है. इस मौके पर मथुरा और वृंदावन से आई टीम भी रसिया गण और सखी के समान के साथ लोगों को भजनों से सरोबार कर रही है. ठाकुरजी के साथ होली खेलने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुजरात और महाराष्ट्र से पहुंचे हुए हैं. मंदिर में भारी भीड़ है और श्रद्धालु मस्ती में झूम रहे हैं. जयपुर के मंदिरों से भी कुछ ऐसे ही दृश्य सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में होलिका दहन कितने बजे होगा? यहां जानें भद्रा काल से लेकर शुभ मुहूर्त का समय

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close