
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है. इसी कड़ी में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी- BTP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में 3 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें बांसवाड़ा, कोटा और नए बने बालोतरा जिले से एक-एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने बताया कि भारतीय ट्राइबल पार्टी के चौथी लिस्ट जारी की गई जिसमें 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.
डॉ. दीपक डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गायनिक डॉक्टर है. वही चौरासी विधानसभा क्षेत्र से रणछोड़ ताबियाड ओर सागवाड़ा विधानसभा सीट पर मोहन डिंडोर को प्रत्याशी के रूप में पहले घोषित कर चुकी है. बीटीपी अब तक प्रदेश की 18 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है.
हालांकि बीटीपी ने डूंगरपुर के आसपुर विधानसभा सीट से अभी तक किसी को टिकट नही दी है. बता दें राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा के चुनाव होने हैं और 3 दिसम्बर को मतगणना होगी.