विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने तीसरी लिस्ट में अपने 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है.इस लिस्ट में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग चिकित्सक दीपक घोघरा को डूंगरपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं, सागवाड़ा और जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा सीट से भी टिकट दिए गए है.
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने बताया कि बीटीपी की तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है. इसमें सबसे बड़ा नाम डूंगरपुर विधानसभा सीट से डॉ दीपक घोघरा का है. घोघरा डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में गायनिक के डॉक्टर है और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा के बेटे है.
सागवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो बीटीपी के राज्य सचिव मोहन डेंडोर को टिकट दिया है. मोहन डेंडोर लेंप्स अध्यक्ष भी है. वहीं, जोधपुर जिले के शेरगढ़ विधानसभा सीट से तगाराम भील को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है. जबकि इससे पहले बीटीपी ने अपनी 2 लिस्ट जारी की थी. जिसमें 12 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही हो चुकी है. डूंगरपुर के चौरासी सीट के लिए बीटीपी ने रणछोड़ ताबियाड को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-सचिन पायलट की राह में मुश्किलें, टोंक में AAP के गेम प्लान पर टिकीं सबकी नजर