विज्ञापन

झालावाड़ की 'नशा क्‍वीन' कमला बाई के घर पर चला बुलडोजर, जंगल पर जमाई थी डेरा; फोर्स तैनात

कमला बाई के ख‍िलाफ 4 केस दर्ज हैं. उसके पास से सोने-चांदी के गहने, डेढ़ लाख कैश, गाड़ी और स्‍मैक बरामद हुए. बाइक और कार को जब्‍त कर ल‍िया गया है.

झालावाड़ की 'नशा क्‍वीन' कमला बाई के घर पर चला बुलडोजर, जंगल पर जमाई थी डेरा; फोर्स तैनात
बुलडोजर से कमला बाई का घर को गिरा दिया.

नशे की दुनिया में कुख्यात और जंगल की जमीन पर कब्जा जमाए बैठी झालावाड़ की 'नशा क्‍वीन' कमला बाई पर आखिरकार कानून का डंडा चल ही गया. बुधवार सुबह वन विभाग ने उपवन संरक्षक सागर पंवार के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई की. कमला बाई के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. उसने जंगल की जमीन पर कब्‍जा करके घर बनाया था. नोट‍िस देने के बाद भी उसे खाली नहीं क‍िया तो बुलडोलजर चला दिया.

तीन थानों की फोर्स तैनात 

बुलडोजर ऑपरेशन के दौरान झालावाड़, अकलेरा और मनोहरथाना रेंज की टीमें मौके पर मौजूद रहीं. सुरक्षा के मद्देनजर सीओ साइबर मनोज सोनी के नेतृत्व में घाटोली, भालता और असनावर थाने की पुलिस सहित करीब 50 जवानों की भारी फोर्स तैनात की गई थी.

कौन है कमला बाई?

कमला बाई पत्नी बीरम चंद तंवर, निवासी कंवरपुरा (हाल बंजारी मोहल्ला, घाटोली) का नाम कोई साधारण नहीं है. वह पहले भी नशे के काले कारोबार में कई बार पकड़ी जा चुकी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर एक से बढ़कर एक संगीन केस दर्ज हैं.

  1. एफआईआर 398/2021, थाना आमेर (जयपुर): 117 ग्राम स्मैक, ₹1.54 लाख कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद.
  2. एफआईआर 544/2024, थाना रामनगरिया (जयपुर): 50 ग्राम स्मैक, कार RJ-CB-8853 जब्त.
  3. एफआईआर 244/2025, थाना घाटोली: 311 ग्राम स्मैक, बाइक RJ17-ST-2503 जब्त.
  4. एफआईआर 282/2025, थाना घाटोली: 5.29 ग्राम स्मैक बरामद.

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव का इतना बुरा हाल कि थैले में ले जाना पड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close