Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में वन्यजीव संरक्षण को बड़ा झटका लगा है. देई थाना इलाके के डोडी गांव में दो संदिग्ध युवकों के पास से 22 मृत पक्षी मिलने से हड़कंप मच गया. इनमें एक कबूतर और 21 जंगली डकण पक्षी शामिल हैं. यह घटना प्रकृति प्रेमियों और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है क्योंकि इससे जंगलों की जैव विविधता पर खतरा मंडरा रहा है.
ग्रामीणों की सतर्कता ने रोका शिकार का खेल
गौसेवक अर्पित के अनुसार दो युवक बाइक पर सवार होकर एक बैग लेकर जा रहे थे. बैग पर खून के निशान देखकर ग्रामीणों को शक हुआ. उन्होंने युवकों को रोककर बैग खोला तो अंदर मृत पक्षी भरे पड़े थे. पूछताछ में युवक घबरा गए और मौका पाकर भाग निकले.
स्थानीय लोगों और गौसेवकों ने तुरंत बैग और बाइक को अपने कब्जे में लिया. फिर देई थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी मिली जो तुरंत हरकत में आ गया.
वन विभाग की जांच शुरू
वन अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. वे यह पता लगा रहे हैं कि पक्षियों का शिकार कहां किया गया और इसका मकसद क्या था. क्या यह किसी बड़े अवैध शिकार गिरोह का हिस्सा है? मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत की वजह साफ हो सके.
वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस और वन विभाग मिलकर फरार युवकों की तलाश कर रहे हैं. उनकी बाइक और बैग से मिले सुरागों से जांच आगे बढ़ रही है.
सुरक्षा बढ़ाओ और अपराध रोकें
इस घटना से इलाके में वन्यजीवों की रक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जंगलों में गश्त बढ़ाई जाए. साथ ही फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगे. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसे मामले बढ़ते रहे तो दुर्लभ पक्षी प्रजातियां खत्म हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- करौली के कैमला गांव में कन्हैया दंगल से गूंजा नया साल, जमकर थिरके किरोड़ी बाबा