विज्ञापन

करौली के कैमला गांव में कन्हैया दंगल से गूंजा नया साल, जमकर थिरके किरोड़ी बाबा

राजस्थान में करौली जिले के कैमला गांव में नए साल का स्वागत कन्हैया दंगल के साथ हुआ. भक्ति गीतों और लोक संस्कृति से गूंजे कार्यक्रम में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने भी नृत्य कर सबका दिल जीता.

करौली के कैमला गांव में कन्हैया दंगल से गूंजा नया साल, जमकर थिरके किरोड़ी बाबा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में नादौती इलाके के कैमला गांव ने इस बार नए साल का स्वागत अनोखे तरीके से किया. यहां का मशहूर कन्हैया दंगल कार्यक्रम भक्ति और खुशी से भरा हुआ था. गांव वाले सालों से इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं और इस बार भी इसमें संस्कृति का जादू छाया रहा है.

भक्ति संगीत से गूंजा पूरा गांव

सुबह से ही कैमला में मेले जैसा माहौल बन गया. लोग दूर-दूर से आए और शाम तक भक्ति गीतों लोक संगीत और पुरानी प्रस्तुतियों का मजा लिया. कलाकारों ने कन्हैया भजन गाए तो हर कोई झूम उठा. पंडाल में तालियां और जयकारे गूंजते रहे. इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को खुशियों से भर दिया.

मंत्री जी का अनोखा अंदाज बना सुर्खियां

कार्यक्रम के मुख्य मेहमान थे राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना. जैसे ही मंच पर भक्ति धुन बजी मंत्री जी खुद को रोक न सके और कलाकारों के साथ नाचने लगे. उनका यह सहज रूप देखकर सब हैरान और खुश हो गए. ग्रामीणों ने खूब तालियां बजाईं और उत्साह बढ़ाया. मंत्री जी ने सभी को नए साल की बधाई दी और कलाकारों की तारीफ की. यह पल पूरे कार्यक्रम का सबसे यादगार हिस्सा बन गया.

संस्कृति से मजबूत होता समाज

डॉक्टर मीना ने कहा कि गांव की परंपराएं और संस्कृति हमारी असली ताकत हैं. ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में भाईचारा और अच्छी भावनाएं बढ़ती हैं. आयोजन में युवा महिलाएं बुजुर्ग और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए. सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था थी और सब कुछ शांति से खत्म हुआ. यह दंगल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि लोगों को एकजुट करने का जरिया भी साबित हुआ.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नाइमेसुलाइड दवा पर देशभर में प्रतिबंध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close