Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में रविवार को देईखेडा इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, दोनों बराना से लाखेरी आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद गांव में होने वाले पूर्णाहुति के कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है. दंपती के दो बेटे और एक बेटी है. इनमें से बड़े बेटे मनीष और एक बेटी की शादी हो चुकी है. महावीर केवट खेती करते थे, जबकि सौम्या हाउसवाइफ थीं.
सामने से आई बाइक से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, देईखेडा थाना क्षेत्र के पापडी रेलवे ओवर ब्रिज पर सवाईमाधोपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दंपति गंभीर घायल हो गये. दंपति की पहचान मुकेश केवट और सौम्या पत्नि महावीर केवट निवासी घाट का बराना के रूप में हुई है.
हालत गंभीर होने पर दोनों कोटा रेफर
पति-पत्नी घाट का बराना से लाखेरी आ रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हुए. दोनों को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से देईखेडा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया. हालांकि, गंभीर चोट के चलते इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. देईखेडा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
यह भी पढे़ं-
कोटा में फिल्मी स्टाइल में बदमाश ने किया सुसाइड, पुलिस से घिरा देख खुद को मारी गोली; मौके पर मौत