विज्ञापन

खाटूश्याम में कब लगेगा फाल्गुन लक्खी मेला... तारीख का ऐलान, इस होंगे 5 बड़े बदलाव

मेले को लेकर सबसे अहम बात यह रही की इस बार ग्यारह दिन की बजाय  8 दिन का भरेगा बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला जिस पर सभी ने एक स्वर में सहमति रखी.

खाटूश्याम में कब लगेगा फाल्गुन लक्खी मेला... तारीख का ऐलान, इस होंगे 5 बड़े बदलाव
फाइल फोटो

Khatushyam Ji: राजस्थान के सबसे बड़े मेलों में शुमार बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला है. वहीं इस साल इस मेले के आयोजन की तारीख सामने आ गई है. वहीं इस बार मेले में कई बदलाव भी करने को लेकर फैसला लिया गया है. बताया गया है कि इस साल यानी 2026 में 21 फरवरी से 28 फरवरी तक खाटूश्याम जी में फाल्गुन लक्खी मेला लगेगा . मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार (20 जनवरी) को सीकर कलेक्ट्रेट में मेला कमेटी और जिला प्रशासन की अहम बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मेले को लेकर सबसे अहम बात यह रही की इस बार ग्यारह दिन की बजाय  8 दिन का भरेगा बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला जिस पर सभी ने एक स्वर में सहमति रखी, जो 21 फरवरी से 28 फरवरी तक भरेगा.

फैसले के बारे में बताया गया कि पिछले पांच सालों में पहली बार मेला अवधि कम की गई है. यानी इससे पहले 8 दिन से ज्यादा दिनों के लिए मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन 2026 में कम दिनों के लिए आयोजन होगा.

इस बार मेले में पुलिस कर रही 5 बड़े बदलाव 

दो नहीं तीन एग्जिट एरिया: पिछले कई सालों से मेले के दौरान 2 एग्जिट एरिया होते थे. इनमें 4 लाइनों का एग्जिट कबूतर चौक की तरफ और 10 लाइनों का एग्जिट कला भवन की तरफ रहता था. इस बार कला भवन की तरफ जाने वाली 10 लाइनों में से चार लाइनों को गुवाड़ चौक से निकाला जाएगा. क्योंकि पिछले मेलों के दौरान देखा गया कि एक साथ 10 लाइनों का एग्जिट होने की वजह से कई बार भगदड़ जैसे हालात बने थे."

75 फीट ग्राउंड के एंट्रेंस पर नया ओवरब्रिज: पिछले मेलों में देखा गया कि 40 फीट रास्ते से श्रद्धालुओं की लाइन 75 फीट ग्राउंड होते हुए मंदिर की तरफ आती थी. ऐसे में 75 फीट ग्राउंड पर यदि किसी को लाइन के दूसरी तरफ जाना होता था तो, उसके लिए कोई ऑप्शन नहीं था. इस बार श्रद्धालुओं की लाइन के ऊपर से एक फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा."

रियल टाइम क्राउड मैनेजमेंट के लिए CCTV कैमरे:  मेले के दौरान खाटू कस्बे और दर्शन मार्ग में तो करीब 400 से 500 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन के पास खाटू की तरफ आने वाले क्राउड की रियल टाइम सटीक सूचना नहीं रहती थी." अब निर्णय किया गया है कि खाटू की तरफ आने वाले मंडा और रींगस के रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे पुलिस रियल टाइम क्राउड मैनेजमेंट के हिसाब से अपनी व्यवस्थाएं कर सके."

बैरिकेडिंग की हाइट बढ़ाई जाएगी: श्रद्धालुओं की लाइन में जो बैरिकेडिंग की जाती है, इस बार उसकी हाइट को भी बढ़ाया जाएगा. जिससे कोई भी एक लाइन से दूसरी लाइन में जाने के लिए इन्हें पार ना करें."

नए पार्किंग स्पॉट तैयार करना: हर बार मेले में देखा जाता है कि एकादशी के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में पार्किंग की बड़ी समस्या रहती है. इस बार नए पार्किंग स्पॉट तैयार करवाए जाएंगे. जिससे ट्रैफिक की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने मंदिर कमेटी द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः बसंत पंचमी पर खाटूश्याम जाने की है तैयारी? जान लें मंदिर कमेटी का यह नया फैसला; नहीं होगा ये खास काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close