विज्ञापन

यात्रियों से भरी बस नदी में बह गई, ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचाई जान

जालौर में यात्रियों से भरी बस नदी में बह गई. हालांकि बस पूरी तरह नहीं पलटी, जबकि ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से लोगों की जान बचाई.

यात्रियों से भरी बस नदी में बह गई, ग्रामीणों ने सूझबूझ से बचाई जान
नदी में बह गई बस

Rajasthan News: राजस्थान में अब मानसून की बारिश धीरे-धीरे थमते दिख रही है. हालांकि नदियों में अब भी पानी उफान पर है. ऐसे में नदियों के रास्ते में आने वाले पुल के ऊपर से पानी का बहाव अब भी तेज है. इस वजह से आए दिन कोई न कोई हादसे हो रहे हैं. राजस्थान के जालौर में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला, जिसमें यात्रियों से भरी बस नदी में बह गई. हालांकि बस पूरी तरह नहीं पलटी, जबकि ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से लोगों की जान बचाई.

घटना जालौर के सायला क्षेत्र के निकट तूरा नदी रपट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सुंधा माता से लौट रही बस नदी पार करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ गया और तेज प्रवाह में बस रपट से फिसलकर नदी में जाने लगी.

जोखिम उठाकर यात्रियों की बचाई जान

सुंधा माता से लौट रही बस में बड़ी संख्या में यात्री बस में सवार थे, जिससे स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी. ऐसे समय में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के बाद यह बात स्पष्ट हुई कि बस चालक की लापरवाही के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया था. यात्रियों की सुरक्षा की कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह हादसा होने का खतरा और बढ़ गया था.

यात्री बाल-बाल बचे

ग्रामीणों की तत्परता और समय पर बचाव कार्यवाही की वजह से किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं और बड़ा हादसा टल गया. यह घटना शाम के समय हुई थी, जब नदी का प्रवाह और अधिक तेज था. यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि नदी रपट पर पारगमन के लिए सख्त सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: पार्वती नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 5 लोग डूबे, SDRF की टीम को बुलाया गया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close