विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

तेज रफ्तार का कहर: रावतभाटा-चित्तौड़ मार्ग पर पलटी बस, 52 घायल, 17 की हालत गंभीर

Bus Overturned: घायलों को बाहर निकालने में भी लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. कई यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया. 

तेज रफ्तार का कहर: रावतभाटा-चित्तौड़ मार्ग पर पलटी बस, 52 घायल, 17 की हालत गंभीर
सड़क हादसे के दौरान पलटी बस

Rawatbhata-Chittor Road Accident: राजस्थान के रावतभाटा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. श्रीपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. इस भयावह हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 52 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक सात वर्षीय बालक समेत 17 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब कोटा से बांसवाड़ा जा रही रोडवेज बस रावतभाटा से रवाना होकर लगभग 20 किलोमीटर दूर श्रीपुरा गांव के निकट पहुंची थी. प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और कई यात्रियों ने ड्राइवर को गति कम करने के लिए टोका भी था, मगर उनकी बात को अनसुना कर दिया गया.

अचानक टूटी बस की पट्टी

बताया जा रहा है कि श्रीपुरा के पास अचानक बस का पट्टा टूट गया, जिससे चालक का वाहन पर नियंत्रण छूट गया और बस पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. बस में उस समय यात्री इतने ज्यादा थे कि खड़े होने तक की जगह नहीं थी. पलटते ही बस में चीख-पुकार मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

घायलों को बाहर निकालने में भी लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. कई यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही डीएसपी कमल प्रसाद मीणा, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया.

67 यात्रियों को विभिन्न वाहनों से रावतभाटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 52 को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायलों का इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली पूजा मिश्रा निकली लुटेरी दुल्हन, जानें कैसे हुआ बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close