Accident In Dausa: दौसा जिले के महवा में नेशनल हाईवे-21 पर आज अलसुबह बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पीपलखेड़ा गांव के पास कुंभ स्नान कर लौट रहे यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 16 लोग घायल हो गए. यह बस महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को महवा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज महवा के अस्पताल में जारी है.
दो महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
दौसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के ASI भगवान सिंह ने बताया कि पीपलखेड़ा गांव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र से श्रद्धालु कुंभ स्नान कर लौट रहे थे तभी रास्ते में एक भैंस को बचाने के प्रयास में उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में दो महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 7 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज महवा अस्पताल में जारी है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे के करीब हुई है. हादसे में घायल सभी यात्री हनुमानगढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, सड़क पर अचानक एक गाय आ जाने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना हो गई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में पंचायत चुनाव कराने के लिए हाई कोर्ट सख्त, सरकार से 2 हफ्ते में मांगी क्लियर टाइमलाइन