मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है. कैबिनेट बैठक में निकाय और पंचायत चुनावों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
मंत्रियों के बीच चर्चा हो सकती है
विशेष रूप से दो से अधिक संतान वाले नागरिकों के चुनाव लड़ने पर लगी रोक हटाने को लेकर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा राज्य की युवा नीति के अनुमोदन का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है. बैठक में सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन से जुड़े नीतिगत फैसलों पर भी सहमति बनने की संभावना है. साथ ही सेवा संशोधन नियमों को लेकर भी मंत्रियों के बीच चर्चा हो सकती है.
शाम साढ़े 4 बजे होगी बैठक
कैबिनेट बैठक के बाद शाम साढ़े चार बजे मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में अगले वर्ष के लिए सरकार के रोडमैप पर मंथन किया जाएगा. इसमें निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की रणनीति और आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, मंदिर कमेटी ने लिया बड़ा फैसला